Move to Jagran APP

भारत में एप स्टोर के कंटेंट महंगे करेगी एपल

एपल भारत समेत पांच देशों में ऐप स्टोर के कंटेंट महंगे जा रही है। इसके बाद आईओएस ऐप्स और गेम्स की कीमतें बढ़ जाएंगी। जिन पांच देशों में एप स्टोर के कंटेंट महंगे किए जा रहे हैं, उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Apr 2014 04:36 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। एपल भारत समेत पांच देशों में ऐप स्टोर के कंटेंट महंगे जा रही है। इसके बाद आईओएस ऐप्स और गेम्स की कीमतें बढ़ जाएंगी।

जिन पांच देशों में एप स्टोर के कंटेंट महंगे किए जा रहे हैं, उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

एपल ने डेवलपर्स को एक ईमेल के जरिए सूचना दी है कि कीमतों में बढ़ोतरी का कारण मुद्राओं की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव है। डेवलपर्स अपने ऐप्स की कीमत अमेरिकी डॉलर में लेते हैं और एपल उन्हें अलग-अलग देशों की स्थानीय करेंसी के मुताबिक बदलती है।

पढ़ें: मैकबुक एयर ला सकती है एपल

पढ़ें: एंड्रायड के लिए आइट्यून्स एप

- नई दुनिया