Move to Jagran APP

Apple का मार्किट कैप पहली बार 800 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा नेट वर्थ वाली कंपनी है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 10:56 AM (IST)
Hero Image
Apple का मार्किट कैप पहली बार 800 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली(जेएनएन)। 700 बिलियन डॉलर पार करने के 2 साल बाद, दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल मंगलवार को बाजार पूंजीकरण के मामले में 800 अरब डॉलर के ऊपर पहुंचने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। आईफोन मेकर के शेयरों में इस साल 33 प्रतिशत और नवंबर में अमेरिकी के चुनाव के बाद लगभग 50 प्रतिशत का फायदा हुआ है। न्यू जर्सी में लिबर्टी व्यू कैपिटल मैनेजमेंट के अध्यक्ष रिक मेक्लर ने कहा, "यह केवल एक फ्रैंचाइजी कितना शक्तिशाली है, यह दर्शाता है। यह आज के समय में देश का सबसे शक्तिशाली फ्रैंचाइजी साबित हो सकता है।"

इससे पहले निवेश फर्म ड्रेक्सेल हैमिल्टन के विश्लेषक ब्रायन व्हाइट ने एप्पल के शेयरों का मूल्य लक्ष्य 185 से 202 डॉलर तय किया था, जो 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का बाजार मूल्यांकन है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसका बाजार मूल्यांकन 653 अरब डॉलर है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट है, जिसका बाजार मूल्यांकन 532 अरब डॉलर है।

मई की शुरुआत में जारी कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक एप्पल ने साल 2017 के पहले तीन महीनों में 5.08 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर एक फीसदी कम है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक्री में कमी का कारण ग्राहकों द्वारा अगले आईफोन का इंतजार करना बताया, जिसे 2017 के अंत तक जारी किया जाएगा। आईफोन 7 प्लस की बिक्री से कंपनी के राजस्व में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 33.2 अरब डॉलर रही।

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बिक्री में कमी का कारण ग्राहकों के अगले आईफोन का इंतजार करना बताया, जिसे 2017 के अंत तक जारी किया जाएगा। आईफोन 7 प्लस की बिक्री से कंपनी के रेवेन्यू में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 33.2 अरब डॉलर रही।

यह भी पढ़ें:

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन 16 मई को भारत में हो सकता है लॉन्च, 4100 एमएएच बैटरी है खासियत

Samsung के गैलेक्सी A5 2016 को मिला एंड्रायड नॉगट का अपडेट

भारत में 53 फीसद बच्चे होते हैं साइबर क्राइम का शिकार, अपने बच्चों को इस तरह करें सिक्योर