मार्च 2016 में लांच होगा एपल वॉच 2 और iPhone 6C
सितंबर 2014 में एपल ने अपना वॉच उतारा, इस प्रोडक्ट को अप्रैल 2015 तक अन्य जगहों पर नहीं उतारा गया। भारत में भी यह प्रोडक्ट गत माह पहुंची है। एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च में आयोजित होने वाले एक इवेंट में iPhone 6C के साथ, एपल वॉच का सेकेंड जेनरेशन
By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2015 10:28 AM (IST)
सितंबर 2014 में एपल ने अपना वॉच उतारा, इस प्रोडक्ट को अप्रैल 2015 तक अन्य जगहों पर नहीं उतारा गया। भारत में भी यह प्रोडक्ट गत माह पहुंची है। एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च में आयोजित होने वाले एक इवेंट में iPhone 6C के साथ, एपल वॉच का सेकेंड जेनरेशन मॉडल लांच होने जा रहा है।
इनवाइट फ्री हुआ OnePlus 2 इस वर्ष एपल मार्च में एक इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमें एपल वॉच और नया मैकबुक लांच होने वाला है। इससे पहले भी एपल ने मार्च में इवेंट्स आयोजित किए है जिसमें iPad 2 और iPad 3 लांच होंगे। रिपोर्ट के अनुसार एपल वॉच 2 में नई टेक्नोलॉजीज होंगे जिसपर एपल लंबे समय से काम कर रहा है। iPhone 6C के बारे में यह कहा जा रहा है कि इसका डिजायन काफी कुछ iPhone 5S की तरह होगा। इसका मतलब है कि यह मेटल बॉडी वाला होगा।
चेन्नई बाढ़: स्काइप की ओर से फ्री इंटरनेशनल कॉल्स का ऑफर एपल में नया A9 प्रोसेसर लगा होगा। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4 इंच स्क्रीन और टचआइडी स्कैनर होगा।