Move to Jagran APP

मई से भारत में असेंबल होने लगेगा एप्पल का आईफोन, कर्नाटक से होगी शुरुआत

भारत में आईफोन का निर्माण होता है तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में भी कमी आएगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Thu, 20 Apr 2017 03:38 PM (IST)
Hero Image
मई से भारत में असेंबल होने लगेगा एप्पल का आईफोन, कर्नाटक से होगी शुरुआत
नई दिल्ली (जेएनएन)। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की दिग्गज कंपनी एप्पल कर्नाटक के बेंगलुरु में अगले महीने से विस्ट्रॉन प्लांट में आईफोन असेंबल करने का परीक्षण शुरू करेगी। राज्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एप्पल कंपनी जल्द ही शहर के उपनगरीय इलाके में आईफोन के यूनिट की ट्रायल असेंबलिंग शुरू करने वाली है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की एप्पल कंपनी से बातचीत जारी है।

आइफोन की कम हो सकती है कीमत:

एप्पल का ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन के साथ कॉन्ट्रैक्ट है, जो कि ताइवान की कंपनी है। माना जा रहा है कि यदि कंपनी आईफोन का निर्माण भारत में करती है तो कई स्मार्टफोन कंपनियों की भारतीय बाजार में साख कमजोर हो जाएगी। अगर भारत में आईफोन का निर्माण होता है तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में भी कमी आएगी। जिसके बाद भारत में आईफोन कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है।

एक अधिकारी ने कहा, “हमारी कंपनी से बातचीत जारी है। हमारी कोशिश है कि कंपनी बेंगलुरु से आईफोन का निर्माण करें।” इससे पहले मिली खबर के अनुसार कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा था कि अमेरिकी कंपनी एप्पल अपने आईफोन की असेंबलिंग बेंगलुरू में महीने भर में शुरू कर देगी।

ध्यान रहें कि पिछले काफी महीनों से एप्पल कंपनी भारत में अपनी फैक्ट्री खोलने के लिए भारत सरकार से कर में रियायतों की मांग कर रही है। जबकि केंद्र ने कंपनी की ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है। बता दें कि एप्पल जब भारत में अपने फोन भेजती है, तो उसे 12.5 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है। लेकिन अगर भारत में आईफोन बनने लगेंगे, तो कंपनी को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। जिससे आईफोन की कीमतों में भी गिरावट आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से हो सकता है लैस

Jio के खिलाफ टेलिकॉम कंपनियों द्वारा TDSAT में याचिका की आज होगी सुनवाई

खत्म हो गई जियो की फ्री सर्विस, अब यूजर्स को मिलेंगे ये नए प्लान्स, जानिए