Move to Jagran APP

एप्पल उम्मीद से पहले करेगा iPhone 8 का उत्पादन शुरू: रिपोर्ट

एप्पल अपने नए आईफोन 8 का उत्पादन जल्द ही शुरु कर सकता है। ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल अपने किसी प्रोडक्ट का उत्पादन जल्द शुरू करेगा

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 08 Feb 2017 01:30 PM (IST)
एप्पल उम्मीद से पहले करेगा iPhone 8 का उत्पादन शुरू: रिपोर्ट

नई दिल्ली। एप्पल अपने नए आईफोन 8 का उत्पादन समय से पहले शुरु कर सकता है। इसके पीछे का कारण है की सितंबर में फोन के लांच से पहले आने वाले मैन्यूफैक्चरिंग दिक्कतों को एप्पल पहले ही निपटा लेना चाहता है। Barren’s Tech radar की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 8 उत्पादन जल्द शुरू कर दिया जाएगा और जून तक सप्लाई चेन की भी शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है की आईफोन 8 की लांच डेट में कोई बदलाव होगा। BlueFin की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल अपने किसी प्रोडक्ट का उत्पादन जल्द शुरू करेगा।

2017 में है एप्पल को 10th Anniversary: साल 2107 एप्पल की दसवीं सालगिरह का वर्ष है और कंपनी आईफोन 8 में कुछ बेहद महत्वपूर्ण बदलाव करने वाली है। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपने नए फोन का प्रोडक्शन इसलिए जल्द आरम्भ करना चाह रही है, ताकि लांच से पहले आने वाले किसी भी तरह की परेशानियों से वो समय रहते निपट सके। इससे प्रोडक्ट की बेहतर आपूर्ति में भी मदद मिलेगी।

क्या होगा आईफोन 8 में खास: ऐसा माना जा रहा है की एप्पल आईफोन 8 के तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार इस बार आईफोन में एल्युमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाईन होगा। इसमें गिलास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। इसी के साथ एप्पल आईफोन 8 में facial recognition फीचर भी लेकर आ सकता है। गौरतलब है की कंपनी आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग की ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो पहले कभी देखी नहीं गयी। आईफोन 8 bezel-less डिजाईन के साथ आने की आशंका है। जहाँ तक OLED डिस्प्ले की बात है अभी यह साफ नहीं की एप्पल इस फीचर को तीनो वर्जन में लाएगा या इसे सिर्फ 5.8 इंच के सबसे बड़े वर्जन तक सीमित रखेगा।