iPhone 8 के लिए करना होगा और इंतजार, नवंबर में हो सकता है लॉन्च
कंपनी अपने नए आईफोन को पेश करने में दो महीने की देरी कर सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के नए आईफोन 8 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। लेकिन इस फोन के लिए आईफोन लवर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी अपने नए आईफोन को पेश करने में दो महीने की देरी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन के डिस्प्ले में कर्व्ड OLED पैनल की लेमिनेशन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत और 3D सेंसिंग सिस्टम आने के चलते फोन नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। फॉर्च्यून मैग्जीन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि एप्पल अपने इस नए आईफोन को सितंबर में पेश करने वाली थी, लेकिन अब खबर है है कि इस नए फोन को नवंबर तक बाजार में उतारा जा सकता है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए OLED स्क्रीन की तकनीकी जटिलता के कारण हो रही है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।
क्या है विश्लेषकों का कहना?
फॉर्च्यून ने तकनीकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा है, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की तकनीकी जटिलता बढ़ गई है।” फाइनेंशियल न्यूजपेपर निक्केिई के अनुसार, कंपनी अपने पिछले एप्पल आईफोन 7 प्लस की तुलना में आईफोन 8 को थोड़ा छोटा रखेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 की कीमत 1,000 डॉलर तक हो सकती है।
ये हो सकते हैं फीचर्स:
फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन के 5.8 इंच डिस्प्ले में से केवल 5.15 इंच ही उपयोग में आएगा। शेष एरिया फंक्शन एरिया के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। एप्पल का नया आने वाला आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें:
Flipkart पर Xiaomi रेडमी नोट 4, 3S और 3S प्राइम की सेल 12 बजे से होगी शुरू