iPhone 8 से 7500 रुपये ज्यादा महंगे हैं आईफोन X के पार्ट्स, जानिए
IHS की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें आईफोन एक्स और आईफोन 8 के पार्ट्स की कीमतों के बारे में बताया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की कंपनी एप्पल ने कुछ ही समय पहले आईफोन एक्स समेत आईफोन 8 और 8 प्लस लॉन्च किया था। आपको बता दें कि आईफोन एक्स की कीमत आईफोन 8 से 115 डॉलर यानी करीब 7,500 रुपये अधिक है। इसका एक मुख्य कारण आईफोन एक्स में लगी महंगी स्क्रीन और फेशियल रिक्गनिशन स्कैनर है। यह बात IHS Markit के एक विश्लेषण रिपोर्ट में सामने आई है।
आईफोन 8 और एक्स के कंपोनेंट्स की कुल कीमत:IHS की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन एक्स के बेस वैरिएंट (64 जीबी) के सभी कंपोनेंट्स की कीमत 370.25 डॉलर यानी करीब 24,000 रुपये है। इसमें रिसर्च और डेवलपमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग और सॉफ्टवेयर की कीमत सम्मिलित नहीं है। IHS ने इस वर्ष की शुरुआत में आईफोन 8 के बेस मॉडल का विश्लेषण किया था जिसके मुताबिक इसके कंपोनेंट्स की कीमत 255.16 डॉलर यानी करीब 16,500 रुपये है।
OLED स्क्रीन की कीमत:
आईफोन एक्स में स्टेनलेस स्टील केस, 3डी रिक्गनीशन सिस्टम और 5.8 इंच OLED स्क्रीन है जो आईफोन 8 में नहीं दिए गए हैं। इन्हीं कंपोनेंट्स के चलते आईफोन एक्स की कीमत ज्यादा है। IHS की रिपोर्ट के अनुसार, OLED स्क्रीन की कीमत 110 डॉलर प्रति यूनिट है। अगर तुलना की जाए तो आईफोन 8 प्लस की स्क्रीन की कीमत 52.50 डॉलर प्रति यूनिट है जो पुरानी तकनीक से बनाई गई है।
जानें फेस आईडी कैमरा की कीमत:
आईफोन एक्स में दिया गया फेस आईडी कैमरा की कीमत 16.70 डॉलर यानी करीब 1,000 रुपये प्रति यूनिट है। इसके ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम इंफ्रारेड कैमरा और थ्री डायमेंशनल स्ट्रक्चर सेंसिंग के लिए डॉट प्रोजेक्टर दिया गया है। इसा सीधा मतलब है कि एप्पल को आईफोन एक्स का फेस आईडी आईफोन 8 के टच आईडी से तीन गुना महंगा पड़ रहा है।
सैमसंग वसूल रहा मनचाहा पैसा:
IHS विश्लेषक वायने लाम ने कहा, “एप्पल अपने यूजर्स को प्रीमियम OLED तकनीक मुहैया करा रहा है।” IFixit के विश्लेषण के मुताबिक, “एप्पल सिर्फ एक ही सप्लायर से OLED डिस्प्ले ले रहा है। ऐसे में सैमसंग अपने मुताबिक एप्प्ल से कीमत वसूल रहा है।” सैमसंग के अलावा तोशिबा कॉरपोरेशन, स्कायवर्क्स सॉल्यूशन्स, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स समेत चिपमेकर क्वालकॉम, इंटेल और NXP सेमिकंडक्टर आईफोन एक्स कंपोनेंट्स सप्लाई करते हैं।
यह भी पढ़ें: