Move to Jagran APP

एप्पल आईपैड प्रो के नए 10.5 इंच वर्जन की बिक्री अप्रैल में होगी शुरू: रिपोर्ट

एप्पल नए iPads की लॉन्चिंग और एप्पल पार्क कैंपस को एक साथ लॉन्च करने की तैयारी में है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 06:14 PM (IST)
Hero Image
एप्पल आईपैड प्रो के नए 10.5 इंच वर्जन की बिक्री अप्रैल में होगी शुरू: रिपोर्ट

नई दिल्ली। अगले महीने एक लॉन्च इवेंट में एप्पल अपना 10.5 इंच Ipad Pro पेश करने जा रहा है। कंपनी नए iPads की लॉन्चिंग और एप्पल पार्क कैंपस को एक साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन Steve Jobs Theater के नाम से आने वाला नया ऑडिटोरियम इस साल के अंत तक ही उपलब्ध हो पाएगा। मैकबुक प्रो लॉन्च के समय एप्पल सीईओ टीम कुक ने यह घोषणा कर दी थी कि मौजूदा कैंपस में यह कंपनी का आखिरी इवेंट है। ये सभी जानकारी Digitime से मिली है। Digitimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के नए Ipads पहले मई और जून तक भी लॉन्च होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक, ये 4 अप्रैल को लॉन्च किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस एज-टू-एज डिस्प्ले और वर्चुअल होम बटन से लैस होगी। 10.5 इंच वेरिएंट वाली डिवाइस इसके ओरिजिनल 10.9 इंच वेरिएंट का रिप्लेसमेंट है। इसमें पहले के मुताबिक, पतले बेजल्स दिए गए होंगे। इस डिवाइस के chin पार्ट से फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी हटाया जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल 9.7 इंच Ipad और 12.9 इंच iPad pro के अपग्रेड वर्जन्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है। 9.7 इंच टेबलेट को कम से कम दामों में उपलब्ध कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Digitimes के मुताबिक, एप्पल 10.5 इंच और 12.9 इंच के Ipad को मिड-टियर से लेकर हाई-एंड वाले टैबलेट पैनल के तौर पर जारी कर सकता है। इसके साथ ही 9.7 इंच iPad Pro और 7.9 इंच iPad Mini भी इस साल अपग्रेड किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि ये फिलहाल अफवाह मात्र हैं। फाइनल प्रोड्कट इन स्पेसिफिकेशन्स से कुछ अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़े, 

मोटो जी5 प्लस पर फ्लिपकार्ट दे रहा 10000 रुपये का Buyback Guarantee ऑफर समेत 10 फीसदी का डिस्काउंट

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की Cockroach Theory आपको सीखा जाएगी बहुत कुछ

रिलायंस जियो को टक्कर देने वोडाफोन ने पेश किया सस्ता प्लान, महज 6 रुपये मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा