आसुस और सोनी के इन स्मार्टफोन्स को मिला Price Cut
जहां एक तरफ फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, फोन निर्माता कंपनियां भी हैंडसेट की कीमत पर कटौती कर रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने हैंडसेट्स की कीमतों में भारी कटौती की है। ताइवान की कंपनी आसुस ने जेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन की कीमत को 2,000 रुपये कम कर दिया है। वहीं, इससे पहले जापानी फोन निर्माता कंपनी सोनी ने एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया ए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी।
आसुस जेनफोन 3 मैक्स (जेडसी553केएल):इस फोन की कीमत 14,999 रुपये थी। इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद यह फोन 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन टाइटेनियम ग्रे, ग्लेसियर सिल्वर और सैंड गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। अगर इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी पर यह 48 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 3जी पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। साथ ही जेनफोन 3 मैक्स पावर बैंक के तौर पर भी काम करता है।
सोनी ने घटाई एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की कीमत:
एक्सपीरिया एक्सए1 को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह अब 27,990 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों ही फोन्स को देशभर के सभी सोनी और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों फोन्स अमेजन इंडिया पर भी कम कीमत में उपलब्ध हैं।
एक्सपीरिया एक्सए1 में फोटोग्राफी के लिए 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज UCH12 को सपोर्ट करती है। वहीं, एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा में हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स जूम और एचडीआर मोड के साथ 23 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस सेंसर है जो फ्रंट फ्लैश, 23 एमएम वाई-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है।
यह भी पढ़ें: