Move to Jagran APP

आसुस ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती, 16 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) 4,000 रुपये की कटौती के साथ अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 12 May 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image
आसुस ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती, 16 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है। आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) और आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) मॉडल की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम किया गया है। आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) की कीमत 27,999 रुपये थी जिसे अब 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कंपनी ने 8,000 रुपये कम कर दिए हैं। वहीं, आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) 4,000 रुपये की कटौती के साथ अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों फोन्स पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए थे।

आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री

शाओमी ने बेंगलुरु में लॉन्च किया भारत का पहला ऑफलाइन Mi Home

एप्पल आईफोन 8 का वीडियो हुआ लीक, ड्यूल रियर कैमरा और स्लिम बेजल की जानकारी आई सामने