आसुस ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती, 16 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत
आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) 4,000 रुपये की कटौती के साथ अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है। आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) और आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) मॉडल की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम किया गया है। आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) की कीमत 27,999 रुपये थी जिसे अब 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कंपनी ने 8,000 रुपये कम कर दिए हैं। वहीं, आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) 4,000 रुपये की कटौती के साथ अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों फोन्स पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए थे।
आसुस जेनफोन 3 (जेडई520केएल) के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आसुस जेनफोन 3 (जेडई552केएल) के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री