आसुस जेनफोन गो स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। इसे चारकोल ब्लैक और शियर गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। आसुस ने हाल ही में अपना जेनफोन गो 5.5 (जेडबी552केएल) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। इसे चारकोल ब्लैक और शियर गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। खबरों की मानें तो अमेजन इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर भी पेश कर सकती है।
आसुस जेनफोन गो 5.5 (ZB552KL) के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें एक ब्लूलाइट फिल्टर भी दिया है। यह फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम 8916 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 306 दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है जो जेनयूआई 3.0 पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ड्यूल LED फ्लैश और अपर्चर f/2.0 के साथ आता है। इसके अलावा फोन का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। कंपनी फोन के पिक्सलमास्टर 3.0 एप को खास फीचर बता रही है। इस एप में बैक लाइट (एचडीआर) मोड, लो लाइट मोड, मैनुअल मोड, रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन मोड, सेल्फी पैनोरमा और सेल्फी मोड दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, 3.5 mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर हैं। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री