Move to Jagran APP

अरे वाह! अब एटीएम से कैश ही नहीं पिज्जा भी मिलेगा

पिज्जा तो आप में कई लोगो को पसंद होगा| लेकिन ये खबर आपको जरूर चौकाने वाली लगी होगी की एटीएम से अब कैश नहीं पिज्जा मिलेगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 09:00 AM (IST)
Hero Image

पिज्जा तो आप में कई लोगो को पसंद होगा| लेकिन ये खबर आपको जरूर चौंकाने वाली लगी होगी की एटीएम से अब कैश नहीं पिज्जा मिलेगा| लेकिन ये सच है अब एटीएम से भी पिज्जा लेकर खा सकते हैं। पर दुःख की खबर ये है की अभी ये पिज्जा एटीएम भारत में नहीं अमेरिका में उपलब्ध है| देश में पहली बार ओहियो में जेविअर यूनिवर्सिटी कैंपस में पिज्जा एटीएम लगाया गया है।

इस एटीएम की खासियत ये है की यह 24 घंटे उपलब्ध होगा और यहां 70 तरह के पिज्जा का स्वाद लिया जा सकेगा| पिज्जा वेंडिंग मशीन में 70 तरह के 12 इंच का पिज्जा मिलेगा। ये मशीन 3 मिनट में ताजा और गर्म पिज्जा परोसती है। इसमें टच स्क्रीन द्वारा अपना मनपसंद पिज्जा चुन सकते है।

इस पिज्जा का मजा लेने के लिए 10 अमेरिकी डॉलर खर्चने होंगे। पिज्जा वेंडिंग मशीन में टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम लगे रहने के कारण पिज्जा ताजा रहता है। इसके साथ पिज्जा गर्म करने के लिए कन्वेक्शन ओवन भी लगा हुआ है, जो 3 मिनट में गर्मागरम पिज्जा परोसता है।

आइये आपको बताएं आखिर एटीएम से पिज्जा आता कैसे है:

यूजर के पिज्जा चयन करने के बाद एटीएम उसे ओवन में रखकर काटकर उसके टुकड़े करता है। पिज्जा के टुकड़े करने के बाद उसे गत्ते के डिब्बे में पैक करता है। उसके बाद पिज्जा मशीन से बाहर आ जाता है और आप खाकर आप उसके मजे उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े,

यह क्या! स्पाइस जेट में अब केवल 399 रुपये में बुक करें एयरटिकेट

शाओमी ने बेचे 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट, भारत में जल्द ही लाएगा एयर प्यूरिफायर

शाओमी रेडमी 3एस प्राइम आज से फ्लैश सेल में उपलब्ध