हीटर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए ये हैं पांच बेस्ट ऑप्शन
सर्द मौसम आते ही बाजार में हीटर की डिमांड बढ़ने लगती है ऐसे में हम अपनी इस खबर में 2000 रुपये से कम कीमत में आने वाले रूम हीटर को शामिल कर रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। समय के साथ सर्द मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में हर घर में हीटर की जरुरत होती है। ठंड आने से पहले से ही बाजार में हीटर की खरीदारी शुरु हो जाती है। अगर आप भी एक नया हीटर लेने के सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए है। हम अपनी इस खबर में आपको हीटर के कुछ बेहतरीन विकल्प दे रहे हैं जो कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। आपको बता दे कि हम यहां 2000 रुपये से कम कीमत में आने वाले रूम हीटर को शामिल कर रहे हैं।
- Orpat 1220 1220 Fan Room Heater
- Maharaja Whiteline RH-109 Blaze Quartz Room Heater
- Nova NH 1201 silent Fan Room Heater
- Bajaj RHX 2 RHX 2 Halogen Room Heater
- Alexus AHH-75 HH-75 Fan Room Heater
Orpat 1220 1220 Fan Room Heater
कीमत: 1,079 रुपये
ऑरपेट कंपनी ने अपना Orpat 1220 रुम हीटर बाजार में उपलब्ध कराया है। यह रूम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, ये 2000w तक पावर कंज्यूम करता है। इस हीटर को खरीदने पर कंपनी यूजर्स को 1 साल की वारंटी दे रही है।
Maharaja Whiteline RH-109 Blaze Quartz Room Heater
कीमत: 1,099 रुपये
महाराजा वाइटलाइन के इलेक्टॉनिक डिवाइस अपनी परफॉर्मेंस के कारण यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कंपनी के इस प्रोड्क्ट पर 30 प्रतिशत की छूट दे रही है जिसके बाद इस हीटर को आप 1099 रुपये में खरीद सकते है। यह रूम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है। वही, यह 800W तक पावर कंज्यूम करता है। यूजर्स को इसमें 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी मिलेगी।
Nova NH 1201 silent Fan Room Heater
कीमत: 1295 रुपये
नोवा कंपनी का यह रूम हीटर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस हीटर को 2,295 रुपये की कीमत में बाजार में पेश किया था लेकिन अब इस हीटर पर 43 प्रतिशत की छूट दे रही है। छूट के बाद यूजर्स इस हीटर को 1,295 रुपये में खरीद सकते हैं। यह हीटर 2000w पावर कंज्यूम करता है। साथ ही, यह हीटर पावर प्रोटेक्शन फीचर से लैस है। कंपनी इस पर 1 साल का वारंटी दे रही है।
Bajaj RHX 2 RHX 2 Halogen Room Heater
कीमत: 1,599 रुपये
यह रूम हीटर में भी ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर को शामिल किया गया है। बजाज हीटर 1000w तक का पावर कंज्यूम करता है। आपको बता दें कि इस पर आपको कोई वारंटी नहीं मिलेगी। कंपनी इस पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रही है।
Alexus AHH-75 HH-75 Fan Room Heater
कीमत: 1999 रुपये
अगर आप 2000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एलेक्सा AHH को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 2499 रुपये में बाजार में उतारा था लेकिन अब इस हीटर की कीमत में 20 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है। इस हीटर में भी दूसरे हीटर की तरह ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, यह 2000w तक पावर कंज्यूम करता है। वहीं, यह ऑटो रिवॉलविंग हीटर के साथ आता है। कंपनी इस हीटर पर 1 साल की ऑफ-साइट वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपने भी खरीदा है जियो फोन तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम
लॉक फोन में भी आप डायल कर पाएंगे इमरजेंसी नंबर, बस कीजिए यह सेटिंग
अपने पुराने टैबलेट या स्मार्टफोन का कर सकते हैं खास इस्तेमाल, कीजिए बस ये काम