Move to Jagran APP

GST से पहले इन 8 गैजेट्स पर मिल रहा 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट

जीएसटी से पहले इन गैजेट्स पर 60 फीसद से ज्‍यादा डिस्‍काउंट और कैश बैक मिल रहे हैं

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 30 Jun 2017 01:18 PM (IST)
Hero Image
GST से पहले इन 8 गैजेट्स पर मिल रहा 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। जीएसटी लागू होने में महज 24 घंटे भी नहीं बचे हैं और ऐसे में देशभर के रिटेलर्स अपना स्टॉक खाली करने में लगे हुए हैं। वहीं ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ उठाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। पेटीएम, अमेजन से लेकर रिटेल शॉप्स तक आज के दिन भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि अगर आने वाले समय में आपको इन प्रोडक्‍ट्स की जरूरत है तो इन्‍हें आज ही खरीद लें क्योंकि कई प्रोडक्‍ट पर 60 फीसद से ज्‍यादा डिस्‍काउंट और कैश बैक मिल रहा है। हम आपको अपनी खबर में बताने जा रहे हैं उन 8 गैजेट्स के बारे में जिनपर करीब 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।

1. एप्पल आईफोन 7 - 32GB

एप्पल के करेंट जनरेशन आईफोन पर पेटीएम से खरीदने पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईफोन 7 के 32GB वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये है। पेटीएम पर इसकी कीमत 44,790 रुपये है। यानी इस फोन पर 15,210 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

2. LG G6

LG का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो एप्पल आईफोन 7 और गैलेक्सी S8 को कड़ी टक्कर देता है। LG G6 पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत इस वक्त 39,452 रुपये है। कंपनी ने इसे 55,000 रुपये में उतारा था।

3. एप्पल आईफोन 6S

एप्पल आईफोन 6S पर भी 13,667 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 750x1334 पिक्सल के साथ 4.7 इंच डिसप्ले, 12MP कैमरा और टच ID से लैस इस फोन की कीमत 36,333 रुपये हो गई है। यह फोन 2GB रैम और A9 चिपसेट से लैस है।

4. HTC U अल्ट्रा

HTC के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फरवरी महीने में 59,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन पर 15,991 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 5.7 इंच QHD I CD डिसप्ले, 4GB रैम और क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 821 प्रोसेसर से लैस इस फोन की  43,999 रुपये हो गई है।

5. सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो

सैमसंग का मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी C7 प्रो करीब 4,000 रुपये डिस्काउंट के बाद अब 25,990 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को 6.0 मार्शमैलो, डुअल सिम, 1080x1920 पिक्सल वाली 5.7 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिसप्ले से लैस है। स्पेसिफिकेशन के तौर पर इसमें 4GB रैम के साथ 2.2GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।

6. एप्पल आईफोन 7 प्लस

एप्पल आईफोन 7 प्लस का ब्लैक कलर वेरिएंट इस समय 64,540 रुपये में उपलब्ध है। GST से पहले इस पर 17,460 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच स्क्रीन और रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एप्पल A10 फ्यूजन प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है।

7. LG 43-इंच अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट LED TV

LG के 43 इंच वाले अल्ट्रा HD टीवी पर 16,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब इसकी कीमत 58,999 रुपये हो गई है। यह टेलिविजन हाई डायनामिक रेंज टेक्नोलॉजी (HDR PRO) के साथ आता है।

8. सैमसंग 60-इंच अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट LED TV

60 इंच वाले सैमसंग के इस अल्ट्रा HD टीवी की कीमत पहले 2,41,900 रुपये थी। अब इसे करीब 69,900 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,72,000 रुपये में दिया जा रहा है। यह टीवी 4K HD क्वालिटी देता है। इसके साथ ही यह wifi, 3 HDMI, 2 USB पोर्ट्स कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें:

शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा

फिल्म शूट करने का है शौक तो इन 5 स्मार्टफोन्स को रखें लिस्ट में

ये कंपनियां दे रही हैं 1 जीबी 4जी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, जानिए