5 बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के ये हैं बेस्ट 1GB प्रति दिन डाटा प्लान्स
बाजार में मौजूद लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां 1 जीबी डाटा प्रतिदिन का प्लान दे रही है। जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट
नई दिल्ली (जेएनएन)। जियो ने एक बार फिर ट्रिपल कैशबैक ऑफर ला कर टेलिकॉम बाजार में एयरटेल और वोडफोन के प्लान्स को चुनौती दी है। जियो का यह ऑफर जहां कई उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगा। वही, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल के भी कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो यूजर्स को कंपनी के साथ जोड़े रखने में सक्षम हैं।
सबसे पॉपुलर है 1GB डाटा प्लान:
रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से 1GB प्रति दिन डाटा प्लान सबसे पॉपुलर रहा है। 303 रुपये का जियो का सबसे पहले पैक जिसमें 1GB डाटा प्रति दिन उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद राइवल कंपनियों ने ऐसे कई प्लान लॉन्च किए। आजकल टेलिकॉम सेक्टर में कई प्लान्स उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आप 1GB प्रति दिन का प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यह है पांच बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की 1GB प्रति दिन प्लान्स की लिस्ट:
जियो 1GB डाटा प्रति दिन प्लान्स:
- जियो ने 1GB डाटा प्रति दिन के कई प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ उपलब्ध करवाएं हैं।
- दिवाली टैरिफ रिवीजन के बाद 309 रुपये का प्लान 1GB डाटा प्रति दिन 49 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
- वहीं, 399 रुपये के प्लान में भी इतना ही डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है।
- इसी तरह 459 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84GB डाटा मिलता है। इसमें 1GB प्रति दिन डाटा लिमिट तय है।
- 499 रुपये के प्लान में 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB प्रति दिन डाटा मिलता है।
- जियो के इन सभी प्लान्स के तहत यूजर्स को 3000 एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलता है।
एयरटेल 1GB डाटा प्रति दिन प्लान्स:
- एयरटेल के 1GB डाटा प्रति दिन की सीमा के साथ दो प्लान्स मौजूद है।
- 399 रुपये के प्लान के तहत 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB प्रति दिन डाटा और फ्री लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलती हैं।
- वहीं, 448 रुपये के प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए 1GB प्रति दिन डाटा के साथ बंडल्ड लोकल और एसटीडी कॉल्स, रोमिंग पर फ्री आउटगोइंग कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं।
- अगर आपको प्रति दिन डाटा लिमिट अधिक चाहिए और वैलिडिटी के साथ समझौता करने के लिए आप तैयार हैं तो 349 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डाटा मिलता है। इसमें बंडल्ड कॉल्स 250 मिनट प्रति दिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा है।
वोडाफोन 1GB डाटा प्रति दिन प्लान्स:
एयरटेल की ही तरह वोडाफोन में भी 1GB प्रति दिन के दो प्लान्स मौजूद हैं। 348 रुपये और 392 रुपये के दोनों प्लान्स की 28 दिनों की वैलिडिटी है। दोनों प्लान्स में 1GB प्रति दिन डाटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रहीं हैं। लेकिन 392 रुपये के प्लान में रोमिंग पर फ्री आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा भी मिलती है। इसी के साथ 348 रुपये का प्लान दिल्ली-एनसीआर को छोड़ के बाकि सभी सर्कल्स में 1.5GB डाटा प्रति दिन उपलब्ध करवाता है।
बीएसएनएल 1GB डाटा प्रति दिन प्लान:
जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 429 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें 90GB का बंडल्ड डाटा मिलता है। इस प्रीपेड रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसमें 1GB डाटा प्रति दिन की सीमा है। इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
आइडिया 1GB प्रति दिन प्लान:
- आइडिया का 357 रुपये का प्लान 1GB प्रति दिन के साथ अनलिमिटेड कालिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
- इसी तरह 498 रुपये का प्लान है। इसमें भी समान फायदे मिलते हैं। बस इस प्लान की 70 दिनों की वैलिडिटी है।
यह भी पढ़ें:
Old is Gold: इन पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट
चीन में ई-कॉमर्स फर्मों ने एक दिन में बेच डाला तीन लाख करोड़ का सामान
ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स, जानें