लेनोवो और मोटोरोला के इन 4जी VoLTE स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर, जानें क्या है इनमें खास
स्मार्टफोन बाजार में 4G फोन की मांग दिनों दिन बढती जा रही है
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने निश्चित रूप से भारतीय बाजार में 4G VoLTE स्मार्टफोन्स खरीदने को लेकर यूजर्स में क्रेज शुरू करा दिया है। यह सुविधा अब लगभग सभी बजट और कीमत वाले हैंडसेट में उपलब्ध है। 4G VoLTE फीचर आपके फोन को और फास्ट कर देता है और इन्टरनेट की स्पीड में भी इजाफा करता है। जिस वजह से स्मार्टफोन बाजार में 4G स्मार्टफोन की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ये स्मार्टफोन्स गूगल एंड्रायड फीचर्स और फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आपको सबसे अच्छा यूजर्स अनुभव देता है। आज हम आपको भारत में मौजूद ऐसे कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो 4G को सपोर्ट करते हैं। यह लिस्ट हमने लेनोवो और मोटोरोला के 4जी स्मार्टफोन्स के आधार पर बनाई है।
Moto Z Play:
फीचर्स: इसमें 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403ppi है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में 3 GB रैम और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो Z प्ले में 3150 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Lenovo Vibe K5 Note:
फीचर्स: 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हेलियो P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3500 mAh की बैटरी दी गई है।
Lenovo K6 Power:
फीचर्स: इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB/4 GB रैम से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
Moto G5:
फीचर्स: इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए मोटो G5 में 2800 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटो G5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फास्ट फोकस समेत इस फोन के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
Lenovo P2:
फीचर्स: लेनोवो P2 स्मार्टफोन 3 GB और 4 GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। लेनोवो P2 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 2GHz कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर है। फोन में 32 GB/64 GB स्टोरेज उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 5100 mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें:
वीवो X9s प्लस ड्यूल सेल्फी कैमरा और एंड्रायड नॉगट के साथ ऑनलाइन हुआ लीक