Move to Jagran APP

एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित ये बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन्स आते हैं 20000 रुपये से भी कम में

एंड्रायड नॉगट आपके फोन का और भी बेटर परफॉर्मेंस का अनुभव देता है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 14 May 2017 03:00 PM (IST)
Hero Image
एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित ये बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन्स आते हैं 20000 रुपये से भी कम में

नई दिल्ली (जेएनएन)। हम सभी जानते हैं कि एंड्रायड नॉगट वर्तमान में एंड्रायड का सबसे नया और सबसे अच्छा वर्जन है। एंड्रायड नॉगट मूल रूप से एंड्रायड इको-सिस्टम में नई सुविधाओं को लेकर आता है। सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने हाल ही में लॉन्च किये फोन्स में एंड्रायड नॉगट वर्जन को अपडेट किया है। एंड्रायड नॉगट आपके फोन का और भी बेटर परफॉर्मेंस का अनुभव देता है। हालांकि, आज केवल हाई-एंड एंड्रायड स्मार्टफोन नॉगट 7.0 के साथ बाजार में आ रहे हैं। आज हम आप को ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20,000 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं।

Gionee A1

कीमत: 19,058 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो P10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। इस फोन में ऑटोफोकस और एक LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। यह फोन एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।

Gionee A1

Sony Xperia XA1

कीमत: 19,990 रुपये

फीचर्स: सोनी एक्सपीरिया XA1 में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। साथ ही 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जिसके साथ 23mm वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इस डिवाइस में बैटरी 2300 एमएएच है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Moto G5

कीमत: 11,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए मोटो G5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटो G5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फास्ट फोकस समेत इस फोन के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Moto G5

Moto G5 Plus

कीमत: 14,999 रुपयें

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर f/1.7 और ड्यूल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

Asus Zenfone 3s Max

कीमत: 14,400 रुपयें

फीचर्स: जेनफोन 3S मैक्स मेटल यूनिबॉडी से बनाया गया है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के मिले संकेत, कंपनी ने टीजर किया जारी

Nubia Z17 ऑनलाइन आया नजर, 8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से हो सकता है लैस

Samsung जल्द पेश कर सकता है गैलेक्सी S8 का एक्टिव वेरिएंट