Move to Jagran APP

स्मार्टवॉच का है शौक, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इन 4 एंड्रायड वियर पर डालें एक नजर

यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जो हाई-एंड फीचर्स के साथ आते है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 30 Jul 2017 11:14 AM (IST)
स्मार्टवॉच का है शौक, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इन 4 एंड्रायड वियर पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में स्मार्टफोन के साथ-साथ यूजर्स में स्मार्टवॉच के लिए भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अब साधारण घड़ी की जगह स्मार्टवॉच को खरीदना ज्यादा पंसद करते है। स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होते है जो यूजर्स के लिए काफी यूजफूल होते हैं। स्मार्टवॉच में दिए गए हाई-टेक फीचर्स इन्हें और भी ज्यादा खास बनाते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ स्मार्टवॉच के बारे में...

LG Watch Sport
कीमत : 22466 रूपये

एलजी वॉच स्पोर्ट में एक बड़ा सुंदर P-OLED डिस्प्ले, हाई-स्पीड प्रोसेसर, एंड्रायड पे के लिए एनएफसी, स्वतंत्र कनेक्टिविटी के लिए एलटीई और एक बड़ी 430 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह एंड्रायड वेयर 2.0 के साथ आने वाला पहला स्मार्टवॉच है। जिसमें एक रिफ्रेश इंटरफेस और बेहतर सूचनाएं शामिल हैं।

Image result for LG Watch Sport

LG Watch Style
कीमत : 16,950 रूपये

यह वॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वीयर 2100 और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 512एमबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 1.2 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 240 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस वॉच को IP67 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वॉटरप्रुफ बनाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Huawei Watch 2 Classic
कीमत : 26,999 रूपये

यह ओरिजनल हुआवे वॉच जैसा नहीं लगता है, लेकिन हुआवे वॉच 2 क्लासिक कंपनी की नई एंड्रायड वियर सीरिज है। यह स्मार्टवॉच मेटल की बनी हुई है। इसमें 1.2 इंच का OLED पैनल और एक आरामदायक लेदर बेल्ट के साथ पेश की गई है। साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर और जीपीएस जैसे फीचर इसमें दिए गए हैं।

Image result for Huawei Watch 2 Classic

ASUS ZenWatch 2
कीमत : 23,690 रूपये

जेनवॉच 2 1.45 इंच और 1.63 इंच के मॉडल में उपलब्ध है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। जेनवॉच 2 एंड्रायड 5.1.1 काम करता है। जेनवॉच 2 एक स्नैपड्रैगन 400 द्वारा 1.2 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी ऑन-बोर्ड मैमोरी दी गई है।