Move to Jagran APP

इस फादर्स डे गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 6999 रुपये से शुरु

अगर आप फादर्स डे पर अपने पिता को एक अच्छा स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो ये हैंडसेट्स आपकी फर्स्ट च्वाइस बन सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 17 Jun 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
इस फादर्स डे गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 6999 रुपये से शुरु

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे बजट स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ये स्मार्टफोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स और 4जी सपोर्ट से लैस हैं। सबसे अहम बात ये कि आप इन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं। इस रविवार यानि 18 जून को फादर्स डे है और अगर आप अपने पिता को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट बजट स्मार्टफोन के ऑप्शन्स लाए हैं। इस लिस्ट में सैमसंग से लेकर मोटोरोला और आसुस तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Asus Zenfone Live:

कीमत: 9,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूलाइट फिल्टर मोड भी दिया गया है जो यूजर की आंखों को नुकसान पहुंचने से बचाता है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कंपनी 2 साल के लिए 100 जीबी गूगल ड्राइव स्पेस भी देगी। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर जेनयूआई 3.0 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2650 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल ली-ऑन बैटरी दी गई है।

Motorola Moto C:

कीमत: 8,300 रुपये

इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854 x 480 है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6767एम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 74-डिग्री फील्ड व्यू, फिक्सड फोकस लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो 63-डिग्री फील्ड व्यू और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 4:

कीमत: 6,999 रुपये से शुरु

रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola Moto G5:

कीमत: 11,999 रुपये

इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फास्ट फोकस समेत इस फोन के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Samsung Galaxy On8:

कीमत: 13,490 रुपये

इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। मेटल बॉडी से बने इस फोन में भी अल्ट्रा डेटा सेविंग और S bike जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंं:

Interesting: कैसे पैसा कमाती हैं गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां, जानिए

सैमसंग ने Galaxy J7 Prime की कीमत में की कटौती, जानिए

बीएसएनएल ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, कंपनी देगी 4 जीबी डाटा प्रतिदिन