13 एमपी कैमरा के साथ इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 10000 रुपये से भी कम
यहां हम 10000 रूपये से कम में आने वाले कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहें हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। आज के समय में स्मार्टफोन्स की खरीदारी सबसे ज्यादा यंग जनरेशन करते हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स के मन में होता है कि फोन का कैमरा कितना बेहतर है और उसकी पिक्चर क्वालिटी कैसी है। फोटोग्राफी के दौर में परफॉर्मेंस स्मार्टफोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा हर कोई कीमत की परवाह किए बिना खरीदना चाहता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत और उनका कैमरा दोनों ही आपको पसंद आएंगे। तो आइए जानते हैं 10000 रूपये में आने वाले इन स्मार्टफोन्स के बारे में..
Xiaomi Redmi Note 4
कीमत: 9999 रूपये
शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और ड्यूल टोन LED फ्लैश के साथ आता है, वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4100mAh बैटरी दी गई है। यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है।
Moto G4 Play
कीमत: 8,999 रूपये
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश, 4एक्स डिजिटल जूम और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
Yu Yureka Black
कीमत: 8999 रूपये
यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Lenevo K6 Power
कीमत : 9,449 रूपये
लेनोवो K6 पावर स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ सोनी IMX258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ, प्रो मोड, स्लो मोशन और टाइम लैप्स फीचर से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में एक ऑटो ब्यूटिफिकेशन मोड भी है। इसके अलावा फोन में 3GB रैम है जबकि 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4100mAh बैटरी भी दी गई है। यह डिवाइस एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Lenovo vibe k5
कीमत: 6,999 रूपये
लेनोवो वाइब k5 में बेहतर फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 2750mAH रिमूवेबल बैटरी है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
अमेजन जॉब फेयर: कंपनी का 1 दिन में हजारों जॉब ऑफर करने का प्लान