Move to Jagran APP

ई-कॉमर्स कंपनियां रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर दे रही हैं बड़ा डिस्काउंट

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स खरीदने का यह सही मौका है। ऑनलाइन कंपनियां कई रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर ऑफर दे रही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 18 Oct 2017 03:00 PM (IST)
ई-कॉमर्स कंपनियां रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर दे रही हैं बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज पर रीफर्बिश स्मार्टफोन्स की सेल चल रही है। इस दौरान लेनोवो, ब्लैकबेरी, आसुस, पैनासोनिक जैसी कंपनियों के फोन्स को 40 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यही नहीं, अमेजन इंडिया भी रीफर्बिश स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही है।

शॉपक्लूज ऑफर:

Lenovo K3 Note:

इस फोन पर 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 13,249 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Lenovo Vibe P1 (P1A42):

इस फोन को 24 फीसद डिस्काउंट के साथ 8,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 6 महीने की गैजेटवुड वारंटी भी दी जा रही है।

Blackberry Q10:

इसमें 3 महीने की सेलर वारंटी दी जा रही है। इसे 22 फीसद डिस्काउंट के साथ 6,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 3.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ब्लैकबैरी 10.1 पर काम करता है।

अमेजन ऑफर:

OnePlus 5:

यह एक सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड फोन है। इसे 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 1,474 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 6 महीने की वारंटी दी जा रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Asus Zenfone 2 ZE551ML:

यह भी एक सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड फोन है। इसे 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 357 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ भी 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

क्या होते हैं रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन?

ये वो स्मार्टफोन होते हैं जो किसी मैन्यूफैकचरिंग फॉल्ट के चलते कंपनी को 14 दिन के अंदर वापस भेज दिए जाते हैं। आपको बता दें कि एप्पल इन प्रोडक्ट्स पर एक साल की गारंटी दे रहा है। कंपनी ने बताया है कि इन सभी रीफर्बिश्ड आइफोन यूनिट को पहले टेस्ट किया गया है और इनकी बैटरी भी बदली गई है।

यह भी पढ़ें:

फ्री वाई-फाई यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में, जानें कैसे बचें

फेस्टिवल शॉपिंग: 18000 रुपये का स्मार्टफोन मात्र 999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध

बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर ले सकते हैं फोन, जानें कैसे