Move to Jagran APP

भारत के इन 5 बेस्ट ड्यूल कैमरे फोन्स की लिस्ट पर डालें एक नजर

हम ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारें में बताएंगे जो ड्यूल रियर कैमरा के साथ बाजार में उपलब्ध है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 13 Aug 2017 03:00 PM (IST)
Hero Image
भारत के इन 5 बेस्ट ड्यूल कैमरे फोन्स की लिस्ट पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन में प्रोसेसर के साथ-साथ उनके कैमरे पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं। पहले के समय में यूजर फोन की बैटरी लाइफ को ध्यान में रख कर फोन्स खरीदते थे। लेकिन अब यूजर्स स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस, प्रोसेसर के अलावा फोन के कैमरे पर भी विशेष ध्यान देने लगे हैं। कई यूजर्स फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा के बजाय अच्छे ड्यूल कैमरे को प्राथमिकता देते हैं। यूजर की बढ़ती मांग को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरा में बदलाव करने शुरू किये हैं। और यही वजह है कि मोबाइल से फोटोग्राफी करने के लिए कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप का फीचर लेकर आ रही हैं। तो आज हम ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारें में बताएंगे जो ड्यूल रियर कैमरा के साथ बाजार में उपलब्ध है..

माइक्रोमैक्स ड्यूल 5
कीमत: 25000 रुपये

फोन का सबसे अहम फीचर इसका ड्यूल रियर कैमरा है| इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। पहला कैमरा मोनोक्रोम सेंसर और दूसरा कैमरा आरजीबी सेंसर के लिए है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8, 6 एलीमेंट लेंस के साथ आता है। इसी के साथ फोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइमलैप्स और जिफ मेकर जैसे फीचर भी शामिल है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 5.5 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 652
रैम: 4 GB
स्टोरेज: 128 GB
बैटरी: 3200mAh

लेनोवो फैब 2 प्लस
कीमत: 13,999 रुपये

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.0 की स्पीड के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 6.4 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 652
रैम: 3 GB
स्टोरेज: 32 GB
बैटरी: 4050mAh

हुआवे P9
कीमत: 39,999 रुपये

इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे की क्वॉलिटी शानदार है। फोन में f/2.2 अपर्चर, फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटोफोकस के साथ ड्यूल टेन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 5.2 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी
प्रोसेसर: कीरीन 955 चिपसेट, ड्यूल क्वाड-कोर
रैम: 3 GB
स्टोरेज: 32 GB
बैटरी: 3000mAh

वनप्लस 5
कीमत: 32,999/37,999 रुपये

वनप्लस 5 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, वनप्लस 5 में अभी तक का सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला ड्यूल कैमरा सिस्टम है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स398 सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीँ, रियर हिस्से पर 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है जो सोनी आईएमएक्स350 सेंसर और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है। इसके फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 5.5 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 835
रैम: 6/8 GB
स्टोरेज: 64/128 GB
बैटरी: 3300mAh

आईफोन 7 प्लस
कीमत: 56,000/64,000/76,000 रुपये

फोन में ड्यूल 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरे में टेलीफोटो लेंस लगा है जो की ऑप्टिकल और सॉफ्ट जूम से 10 गुना जूम क्वालिटी देने में सक्षम है। दोनों ही फोन्स से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा एप्पल ने इन फोन्स में 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं। वहीं फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल फेसटाइम कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 5.5 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी
रैम: 3 GB
स्टोरेज: 32/128/256 GB
बैटरी: 2900mAh