फोटोग्राफी में आजमा रहे हैं हाथ तो ये हैं बेस्ट एंट्री लेवल DSLR कैमरा
इस खबर में साल 2017 के कुछ बेहतरीन DSLR कैमरा की लिस्ट दे रहे हैं जो कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप अपने पुराने DSLR कैमरा से बोर हो चुके हैं तो अब समय आ गया हाई-एंड फीचर्स से लैस कैमरा चुनने का। बाजार में कई कंपनियों के कैमरा मौजूद हैं जो किसी न किसी खास फीचर्स से लैस है। लेकिन इनमें से किसी एक कैमरा को चुनना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपकी इस समस्या का समाधान ले कर आए है। हम अपनी इस खबर में साल 2017 के कुछ बेहतरीन DSLR कैमरा की लिस्ट दे रहे हैं जो कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।
Nikon D3300
कीमत: 25950 रुपये
फीचर्स:
सेंसर: APS-C CMOS| मेगापिक्सल: 24.2एमपी | लेंस माउंट: निकोन DX | स्क्रीन: 3 इंच, 921,000 डॉट्स | शूटिंग स्पीड: 5fps | मैक्सिमम वीडियो रेजोल्यूशन: 1080p
निकॉन D3300 कैमरा उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो पहली बार फोटोग्राफी कर रहे हैं। फोटोग्राफी सीखने वाले यूजर्स इस कैमरे से एक बेहतरीन इमेज क्लिक कर सकते हैं। इस कैमरे का इस्तेमाल करना काफी आसान है। साथ आप इससे डायरेक्ट लाइव भी कर सकते हैं। कैमरे में यूजर्स की सुविधा के लिए गाइड मोड दिया गया है जो डिवाइस के फीचर्स और उसके इस्तेमाल की जानकारी देता है। हालांकि इसमें वाई-फाई का ऑप्शन इनबिल्ट नहीं है।
Canon EOS 750D
कीमत: 47,913 रुपये
फीचर्स:
सेंसर: APS-C CMOS| मेगापिक्सल: 24.2 एमपी | लेंस माउंट: कैनन EF-S | स्क्रीन: 3 इंच आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन, 1,040,000 डॉट्स | शूटिंग स्पीड: 5fps | मैक्सिमम वीडियो रेजोल्यूशन: 1080p
यह कैमरा उन लोगों की पहली पसंद बन सकती है जो लोग नई-नई फोटोग्राफी सीख रहे हैं। यह एक टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। यूजर्स इसके डिस्प्ले को टच करके भी फोटोज क्लिक कर सकते हैं। कैनन के इस कैमरे में 24.2 मेगापिक्सेल CMOS सेंसर है जो शानदार तस्वीरों और वीडियो फुटेज को कैप्चर करता है। इसके अलावा, कैमरे में बिल्ट इन वाई-फाई और NFC पेयरिंग दी गई है। इसमें दी गई टच-सेंसिटीव स्क्रीन कैमरे को और भी खास बनाती है।
Nikon D3400
कीमत: 28,987 रुपये
फीचर्स:
सेंसर: APS-C CMOS| मेगापिक्सल: 24.2 एमपी | लेंस माउंट: निकॉन DX | स्क्रीन: 3 इंच आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन, 921,000 डॉट्स | शूटिंग स्पीड: 5fps | मैक्सिमम वीडियो रेजोल्यूशन: 1080p
फोटोग्राफी सीखने वालों को ध्यान में रखते हुए निकॉन D3400 कैमरा को खासतौर पर डिजाइन किया गया है। हालांकि इसकी सभी सेटिंग यूजर्स को मैन्यूल रूप से करनी होती हैं। यह कैमरा प्रति सेकंड 60 फ्रेम तक 1080 पिक्सल में वीडियो शूट कर सकता है। इसके अलावा, आप इसमें स्टील इमेज भी क्लिक कर सकते हैं। यह कैमरा पांच फ्रेम प्रति सेकेंड में इमेज क्लिक करने में सक्षम है। इसमें दिए गए ब्लूटूथ फीचर्स से आप अपने स्मार्टफोन में पिक्चर्स को शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टब्रिज एप की जरुरत होगी।
Nikon D5600
कीमत: 59,990 रुपये
फीचर्स:
सेंसर: APS-C CMOS| मेगापिक्सल: 24.2 एमपी | लेंस माउंट: निकॉन DX | स्क्रीन: 3.2 इंच आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन, 1,040,000 डॉट्स | शूटिंग स्पीड: 5fps | मैक्सिमम वीडियो रेजोल्यूशन: 1080p
यह कैमरा 3.2 इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। इसके साथ ही आप कैमरे से डायरेक्ट लाइव भी कर सकते हैं जिसकी फोकस स्पीड काफी बेहतर है। निकॉन का यह कैमरा इस्तेमाल करने में काफी आसान है।
Canon EOS 800D
कीमत: 47,990 रुपये
फीचर्स:
सेंसर: APS-C CMOS| मेगापिक्सल: 24.2एमपी | लेंस माउंट: कैनन EF-S | स्क्रीन: 3 इंच आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन, 1,040,000 डॉट्स | शूटिंग स्पीड: 6fps | मैक्सिमम वीडियो रेजोल्यूशन: 1080p
कंपनी ने अपने इस मॉडल को एक नए डिजाइन में पेश किया है जो कि इसके लुक को खास बनाता है। साथ ही इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यह हाई ISO परफॉर्मेस देता है। कंपनी ने कैमरे के ऑटोफोकस में भी काफी इम्प्रूवमेंट किया है। इसके अलावा, यूजर्स को इस कैमरा में बेहतरीन टचस्क्रीन की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
ये 5 पोर्टेबल पावर बैंक आपके गैजेट्स की बैटरी नहीं होने देंगे Dead
18:9 डिस्प्ले के साथ आने वाले मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट