स्टूडेंट के लिए यह 5 लैपटॉप हैं बड़े काम के, बढ़िया परफॉरमेंस समेत कीमत भी कम
ग्रैजुएशन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यहां हम कुछ बेहतरीन लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। आज कंप्यूटर की तरह ही लैपटॉप भी काफी पॉपुलर है। शायद आज यही वजह है कि आज लैपटॉप की बढ़ती मांग की वजह से कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये कंपनियां महंगे लैपटॉप के साथ ही आम आदमी के बजट में भी बेहतर फीचर्स के साथ लैपटॉप तैयार कर रही हैं। इसके साथ कंपनियां ऐसे भी लैपटॉप बाजार में लॉन्च कर रही है जो स्टूडेंट्स को खास ध्यान में रख कर बनाया गया है। ताकि इन लैपटॉप को आसानी से कही भी ले जा सकें। ग्रैजुएशन के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स की लिस्ट लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में..
Chuwi Lapbook 14.1
इससे पहले शायद आपने इस लैपटॉप के बारें में नहीं सुना होगा लेकिन यह एक बेहतरीन लैपटॉप हैं। यह लैपटॉप उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो कम कीमत में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है।
इसके फीचर्स की अगर बात करें तो, यह 14.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इंटेल का 7th जनरेशन का क्वाड-कोर सेलेरोन प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें एक बेहतर 1920 x 1080 रेजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इसकी कीमत 19,396 रुपये है। यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Dell Inspiron 11 3000
डेल इंस्पिरॉन 11 3,000 सीरीज का यह लैपटॉप 11.6 इंच के एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ड्यूलकोर इंटेल सेलेरॉन N3050 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी गई है। कंपनी ने दावा किया है यह लैपटॉप एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Lenovo MIIX 310
यह एक 2 इन 1 लैपटॉप है जिसे आप लैपटॉप या टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेनोवो मीक्स 310 में फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले और 7th जनरेशन का इंटेल सीपीयू लगा है। साथ ही इसमें एनवीडिया ग्राफिक कार्ड भी है। इसमें डिटैचबल फुल एचडी स्क्रीन, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी बैटरी 10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
HP Stream X360
यह एक टच स्क्रीन वाला लैपटॉप है। इसमें आपको एक आसान पोर्टेबल पैकेज में टैबलेट और लैपटॉप की सुविधा मिलती है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि विंडोज 10 पर काम करता है। इसकी कीमत 16,836 रुपये से शुरू होती है।
यह पढ़ें:
GST के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ प्राइस कट, जानें नई कीमत
जीएसटी के बाद भी पुराने रेट पर बिक रहे हैं मोबाइल फोन!