Move to Jagran APP

लैपटॉप खरीदने का है मन और बजट है कम, यह है 20000 रुपये से कम में बेस्ट Lappy लिस्ट

इस लिस्ट में 20 हजार रुपये के भीतर भारत में मिलने वाले लैपटॉप की जानकरी दी जा रही है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
लैपटॉप खरीदने का है मन और बजट है कम, यह है 20000 रुपये से कम में बेस्ट Lappy लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज कंप्यूटर की तरह ही लैपटॉप भी काफी पॉपुलर है। शायद आज यही वजह है कि आज लैपटॉप की बढ़ती मांग की वजह से कई बड़ी कंपनियां क्षेत्र उतर चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये कंपनियां महंगे लैपटॉप के साथ ही आम आदमी के बजट में भी बेहतर फीचर्स के साथ लैपटॉप तैयार कर रही हैं। इस साल भारत में 20 हजार रुपये के भीतर खरीदे जा सकने वाले ये 5 बेहतरीन लैपटॉप मौजूद हैं।

Lenovo Ideapad 110
कीमत: 20000 रुपये

लेनोवो आइडियापैड 110 लैपटॉप में 15.6 इंच एचडी टीएन स्क्रीन है। इस लैपटॉप में इंटेल पेंटियम एन3710 प्रोसेसर है जो इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ आता है। लेनोवो के इस नए लैपटॉप में 4 जीबी DDR3 रैम है। लैपटॉप में 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज है। यह लैपटॉप विंडोज 10 होम बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Image result for Lenovo Ideapad 110

Lenovo Ideapad 100 IP
कीमत: 19990 रुपये

इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 4 GB रैम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 500 GB स्टोरेज मौजूद है। इसके प्रोसेसर की अगर बाते करें इसमें पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

HP Pavilion 11
कीमत: 18100 रुपये

HP के इस लैपटॉप में 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2 GB DDR3 रैम मौजूद है। इसके अलावा लैपटॉप में 500 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फ्री DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 1.6 गीगाहर्ट्ज टर्बो बूस्ट सेलेरियन ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

Image result for HP Pavilion 11

Micromax Canvas Laptab LT666
कीमत: 16999 रुपये

माइक्रोमैक्स कैनवास में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2 GB DDR3 की रैम दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में 32 GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

MICROMAX Canvas Lapbook L1161
कीमत: 10500

माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1161 में 1.83 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर के साथ आता है। लैपबुक विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, आम इस्तेमाल में बैटरी 11 घंटे तक चलेगी।