Move to Jagran APP

7000 रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहे हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये स्मार्टफोन्स

जब कोई अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो ज्यादातर लोग बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं। उनके लिए जितनी बड़ी स्क्रीन होगी उतना ही अच्छा एक्सपीरियंस होगा वाली कंडीशन होती है

By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2016 11:00 PM (IST)
Hero Image

जब कोई अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो ज्यादातर लोग बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं। उनके लिए जितनी बड़ी स्क्रीन होगी उतना ही अच्छा एक्सपीरियंस होगा वाली कंडीशन होती है। क्या आप जानते हैं कि 7000 रुपये से भी कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन आते हैं जिनकी स्क्रीन 5 इंच की है। तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स से रूबरू करवा देते हैं।

1- Coolpad Note 3 Lite

6999 रुपये की कीमत वाला ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इस फोन का कैमरा काफी अट्रैक्टिव है, जी हां, इस फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। 5 इंच की डिस्पले वाले इस फोन में मीडियाटेक एमटी6735 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है साथ ही 2 जीबी रैम भी दी गई है।

पढ़े, जल्दी करें! आज महज 1 रुपये में मिल रहा है वनप्लस का ये शानदार प्रॉडक्ट

2- Asus Zenfone Go

6499 रुपये वाले इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2 जीबी की रैम के साथ इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। प्रीमियम लुक के साथ इस फोन में 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

3- Micromax Canvas Xpress 4G

डुअल सिम 4जी सपोर्ट के साथ इस फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। 6599 रुपये के इस फोन में 2 जीबी के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ ये फोन मीडियाटेक एमटी6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पढ़े, एयरटेल शानदार ऑफर के साथ लाया है बहुत सारी खुशखबरी, जानिये क्या खास मिलने वाला है आपको

4- Infocus M330

सेल्फी लवर्स के लिए ये फोन काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। 4जी सपोर्ट के साथ ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6732 क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। 6999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है और 8 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5- Micromax Yu Yuphoria

इसकी 5 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन तो काफी शानदार है ही लेकिन इस फोन की फंक्शनिंग भी इसे काफी स्मूद बनाता है। 6999 रुपये की कीमत वाला ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही 2 जीबी रैम के साथ इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यही नहीं, 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।