20000 रुपये से कम में ये हैं अक्टूबर 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स
हम अपनी इस खबर में आपको 20000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है और बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। ये फोन्स न सिर्फ फीचर्स के मामले में बल्कि स्पेसिफिकेशंस, रैम, डिजाइन के मामले में भी बेहतर हैं। इसके अलावा, आपको इन फोन्स में कुछ प्रीमियम फीचर्स जैसे कि फिगंरप्रिंट सेंसर, यूनि-बॉडी डिजाइन, स्क्रैच रेसिसटेंट ग्लास, मेटल बिल्ड, IR ब्लास्टर, पावरफुल प्रोसेसर जैसी खास चीजें मिलेंगी। इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 20,000 रुपये से कम है। तो चलिए आपको इन फोन्स के बारे में बता दें।
Motorola Moto G5s Plusकीमत : 15,999 रुपये
इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसे ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Motorola Moto G5 Plus
कीमत: 12,999 रुपये
फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और ड्यूल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। मोटो जी5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत है वन बटन नैव।
Xiaomi Redmi Note 4 64GB
कीमत: 10,999 रुपये
फीचर्स
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 3 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Coolpad Cool1
कीमत: 10,999 रुपये
फीचर्स:
कूलपैड कूल 1 ड्यूल में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। कूलपैड कूल1 ड्यूल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वजन 173 ग्राम। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा ड्यूल बैक कैमरा जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। एक सेंसर कलर्स कैप्चर करता है और दूसरा डेप्थ, डीटेल और ब्राइटनेस को कैप्चर करता है। बैक पर ड्यूल टोन LED फ्लैश भी लगी है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसमें 80 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है।
Lenovo Z2 Plus
कीमत: 9,799 रुपये
फीचर्स:
लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ जियो दे रहा 35000 रुपये का ऑफर
आज भारत में लॉन्च होंगे नोकिया के नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स