Move to Jagran APP

ये हैं साल के 10000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स, बढ़िया रैम और बैटरी से हैं लैस

भारतीय मार्किट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो बजट कीमत में उपलब्ध हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 26 Mar 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
ये हैं साल के 10000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स, बढ़िया रैम और बैटरी से हैं लैस

नई दिल्ली। बेहतरीन स्मार्टफोन इस्तेमाल करना सभी को पसंद होता है। स्मार्टफोन के जरिए कई अहम काम आसानी से किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय मार्किट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो बजट कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप भी नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। इन स्मार्टफोन्स में 4100 एमएएच बैटरी से लेकर 4 जीबी रैम मौजूद हैं।

1. Lenovo K6 Power:

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

2. Xiaomi Redmi 3S Prime:

इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। यह फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी राम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

3. Motorola Moto G4:

इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

4. Coolpad Note 3S:

कूलपैड नोट 3एस में 5.5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है। यह फोन 1.36 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम8929 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर काम कता है। कूलपैड नोट 3एस में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

5. Micromax Canvas 6 Pro:

यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो एक्स 10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.1 पर काम करता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वीडियो लूप में ये बैटरी 6 घंटे 41 मिनट तक चलती है।

यह भी पढ़े, 

रेल मंत्रालय नए रेल रिजर्वेशन सिस्टम 'विकल्प' की अप्रैल से करेगा शुरुआत, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

Xiaomi Redmi 4A की बिक्री आज से अमेजन पर होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

रिलायंस जियो ने Ookla को दी प्रतिक्रिया, कहा कंपनी के दावों को किया और मजबूत