कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ बढ़िया फीचर्स वाले 5 स्मार्टफोन, जानिए
हम अपनी इस खबर में आपको 5.5 इंच वाले कुछ खास स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स की पसंद अलग-अलग होती है। यूजर्स ज्यादातर उन फोन्स को पसंद करते हैं जो हैंडी हो, ज्यादा बड़ी डिस्प्ले वाला फोन अक्सर कैरी करने में दिक्कत देता है। अगर आप अच्छे फीचर्स के साथ कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की है। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हम अपनी इस खबर में आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनका डिस्प्ले 4.7 इंच से 5.2 इंच का है और कीमत बजट फोन से लेकर हाईएंड तक है।
Lenovo K8 Plus
कीमत: 10,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर, 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस और एक पार्टी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए होंगे।
Nokia 5 नोकिया 5
कीमत: 12,699 रुपये
फीचर्स: नोकिया 5 में 5.2 इंच का आईपीएस LCD टचस्क्रीन दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1,280 पिक्सल है जिसकी डेंसिटी 282 ppi है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जो कि एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन के रैम की अगर बात करें तो फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ड्यूल टोन LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आता है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
Apple iPhone 8
कीमत: 60890 रुपये
फीचर्स: एप्पल आईफोन 8 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि 3D टच से लैस है। यह फोन हेक्सा-कोर एप्पल A11 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 64 जीबी/256 जीबी स्टोरेज दी गई है। वही, फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का ISight कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। आपको बता दें कि एप्पल 8 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, LTE सपोर्ट और टच आईडी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Google Pixel
कीमत: 52,999 रुपये
फीचर्स: इस फोन को गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजॉलूशन का ऐमोलेड डिस्प्ले लगा हुआ है। इस फोन में 2770 mAh की बैटरी है, साथ ही साथ यह फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी को सपोर्ट करता है। 12.3 मेगापिक्सल के बैक कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाला यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट वर्जन पर काम करता है। यह फोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। 821 स्नैपड्रैगन क्वालकॉम क्वॉड-कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 4GB की रैम है।
Nokia 3
कीमत: 9,099 रुपये
फीचर्स: नोकिया 3 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिये 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर मीडियाटेक MT 6737 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें नॉन-रिमूवेबल 2650mah की बैटरी दी गई है। नोकिया 3 में 7.0 एंड्रायड नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर और फ्रंट दोनों 8 मेगापिक्सल कैमरे दिये गये हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस और F/2.0 अपर्चर वेल्यू से लैस हैं।
यह भी पढ़ें:
एयरटेल 349 रुपये के रिचार्ज पर दे रहा 100 फीसद कैशबैक ऑफर, जानें डिटेल्स
Oppo और Samsung स्मार्टफोन बाजार में जल्द लॉन्च करेंगे ये दो हैंडसेट
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके बच्चे के लिए हो सकता खतरनाक, जानें कैसे