Move to Jagran APP

काम में दम और दाम में कम, ये हैं बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में मौजूद 10,000 रुपये से सस्ते फोन

स्मार्टफोन का बाजार काफी गर्म है। हर बजट के फोन आपको मिल जाएंगे जो बेहतर से बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

स्मार्टफोन का बाजार काफी गर्म है। हर बजट के फोन आपको मिल जाएंगे जो बेहतर से बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस है। आज के समय में अच्छा स्मार्टफोन लेने के लिए आपको ज्यादा कीमत देने की जरुरत नहीं है। कई ऐसे शानदार फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत 10000 रुपये के रेंज की है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को कम कीमत पर हाइएंड तकनीक यूज करने का मौका दे रही हैं। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के ऑप्शन देने जा रहे हैं जो 10000 रुपये तक के हैं।

Yu yureka plus

यूरेका प्लस में फुलएचडी 5.5 इंच 1080पी डिस्प्ले है और इसे कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस डिवाइस में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला यह डिवाइस स्यानोजेनमोड 12 से लैस है।

Galaxy On7

इस फोन में 5.5 इंच की डिस्पले के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट और 1.5 जीबी रैम से लैस है।

Gionee Marathon M3

ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध ये स्मार्टफोन 5 इंच के एचडी डिस्प्ले, प्लास्टिक बैक कवर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मैराथन एम3 एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.3 जीएचजेड मीडियाटेक एमटी 6582 क्वाडकोर प्रोसेसर, माली 400 एमपी2 जीपीयू और 1 जीबी का रैम दी गई है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टीविटी के लिए 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, ए-जीपीएस के साथ जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है साथ ही यह 5000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस है।

Coolpad Note 3

इस फोन में 64-बिट 8 कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5.5-इंच का एचडी डिस्प्ले और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3,000mAh की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसके अलावा इसमें f/2.0 अपर्चर और 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Infocus Bingo 50

इनफोकस बिंगो 50 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में कंपनी ने अपने इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और इतने ही रिजोल्यूशन का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यही नहीं, इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े:

अरे वाह! इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है पूरे 6500 रुपये का भारी डिस्काउंट

सिर्फ 2 स्टेप्स में हो सकता है किसी का भी स्मार्टफोन हैक, बचकर रहें

ये है गूगल का अनोखा फोन जिसमें आप अपनी पसंद से खुद बदल पाएंगे कैमरा, प्रोसेसर और स्क्रीन