Move to Jagran APP

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत ने इन नए फीचर्स की ओर बढ़ाया कदम

हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको इस साल चर्चा में रहने वाली तीन टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 30 Jun 2017 09:55 AM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत ने इन नए फीचर्स की ओर बढ़ाया कदम
नई दिल्ली (जेएनएन)। आइरिस स्कैनर से लेकर लैंस फ्री कैमरा तक पहुंच चुके टेक वर्ड के लिए स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के लिहाज से यह साल काफी बेहतर रहा है। बात चाहे होम अप्लाइंस की हो, कार एवं बाइक्स की या फिर स्मार्टफोन की, तकनीक रोज नए आयाम स्थापित कर रही है। लेकिन अगर सीमित अवधि में असीमित ग्रोथ की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन इंडस्ट्री से जुड़ी तकनीक ही सबसे आगे रही है। हर गुजरते दिन के साथ छोटी-छोटी डिवाइस पर नई तकनीकें अप्लाई की जा रही हैं ताकि यूजर्स के अनुभव को और आसान बनाया जा सके। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको इस साल चर्चा में रहने वाली तीन टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे।

आइरिस स्कैनर (Iris Scanner):

Related image


गैलेक्सी एस 8 और एस 8 + के साथ, सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन के लिए आईरिस स्कैनर तकनीक को पेश किया। इस तकनीक के इस्तेमाल से आखों के पैटर्न के जरिए स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका रेप्लीकेशन एकदम असंभव है क्योंकि आइरिस ऑथंटिकेशन आपके फोन को लॉक और अनलॉक करने का सबसे सेफ तरीका है। आपको इसके लिए सिर्फ गैलेक्सी S8 और S8+ को अपने हाथ में थामना होगा और अपनी आंखों को डिस्प्ले पर दिख रहे दो सर्कल्स पर फोकस करना होगा ताकि यह तकनीक आपकी आखों को स्कैन कर पाए।

बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी:

Image result for low light photography google pixel


आखिरकार गूगल ने कम रोशनी में पिक्सल के साथ बेहतर फोटोग्राफी के लिए एल्गोरिदम को क्रैक करने में सफलता हासिल कर ली है। ऐसे में जब हम कोडिंग पार्ट को लेकर निश्चिंत हैं, कंपनी ने सॉफ्टवेयर के मामले में काफी मेहनत की है और स्मूथ पैनिंग और शेकिंग फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक नए गायरोस्कोप बेस्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन सिस्टम को जोड़ा है जो कि गायरो डेटा को एक सेकेंड में 200 बार पढ़ सकता है।

डुअल कैमरा स्मार्टफोन

Image result for dual camera smartphone


फिंगरप्रिंट स्कैनर के बाद डुअल कैमरा सेटअप बाजार में मौजूद नया ट्रेंड है। डुअल सेटअप में दो कैमरा लैंस का इस्तेमाल होता है। ये दोनों एक दूसरे के आस-पास होते हैं और इंडिपेंडेंट माड्यूल के साथ या तो हॉरिजॉन्टली या फिर वर्टिकली अरेंज्ड होते हैं। प्राइमरी लेंस, मेजर वर्क यानी अधिकांश कामों को करता है, जबकि दूसरा लैंस अतिरिक्त रोशनी को कैप्चर करने, व्यू साइज को बढ़ाने और अच्छे बैकग्राउंड के लिए किया जाता है। 

यह भी पढ़ें:

मोटो का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीद सकते हैं मात्र 499 रुपये में

वोडाफोन दे रही इन स्मार्टफोन्स पर 9 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

बीएसएनएल लाया Sixer प्लान, मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन