स्पेसिफिकेशन्स और बजट के मामले में ये स्मार्टफोन्स हैं एवरग्रीन
अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन बजट के चलते वो दमदार फीचर्स वाले फोन नहीं खरीद पाते
नई दिल्ली। अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन बजट के चलते वो दमदार फीचर्स वाले फोन नहीं खरीद पाते। वहीं, कुछ यूजर्स के पास बजट होता है लेकिन वो स्मार्टफोन्स के ढेर सारे विकल्प देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए हर बजट के कुछ स्मार्टफोन के ऑप्शन लाएं हैं जो स्पेसिफिकेशन्स के नजरिए से काफी दमदार हैं। तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।
1- शाओमी रेड्मी नोट 32जीबी रैम/16जीबी मेमोरी की कीमत 9,999 रुपये
3जीबी रैम/32जीबी मेमोरी की कीमत 11,999 रुपये
फीचर्स: इस फोन में 5.5-इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080p है। ये फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 और 2/3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी/32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 5.1.1 ओएस पर काम करता है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।
2- एलईईको ली 2
कीमत: 14,454 रुपये
फीचर्स: स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 11,999 रुपये में मिल रहा है।
3- मोटो G4 प्लस
कीमत: 13499 रुपये
फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन क्वालकॉम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 11,999 रुपये में मिल रहा है।
4- वनप्लस 3
कीमत: 27999 रुपये
फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच की डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 और 6जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
5- हॉनर 8
कीमत: 29,999 रुपये
फीचर्स: इस फोन में 5.2 इंच की डिस्पले दी गई है। ये फोन किरिन 950 और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
यह भी पढ़े,
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया मुश्किल में,TRAI की सिफारिश, लग सकता है 3,000 करोड़ का जुर्माना