12000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, फीचर्स में हैं दमदार
बजट कीमत में बढ़िया फीचर के साथ स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे हैंडसेट मौजूद हैं जिन्हें दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। नया स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहकों के पास कई विकल्प होते हैं। ऐसे में वो कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के विकल्प लाए हैं जो फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल यूनिबॉडी, दमदार प्रोसेसर, हाई-रेजोल्यूशन स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं। साथ ही इनकी कीमत भी 12,000 रुपये से कम है।
Lenovo Z2 Plus:कीमत: करीब 11,000 रुपये
फीचर्स: इसमें 5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है।
Xiaomi Redmi Note 4:
कीमत: 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये
फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
Moto E4 Plus:
कीमत: 9,599 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।
Micromax Canvas Infinity:
कीमत: 9,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
Huawei Honor 6X:
कीमत: 11,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: