इस समय करें रिलायंस जिओ का इस्तेमाल, चंद मिनटों में होगी मूवी डाउनलोड
देशभर में रिलायंस जिओ की सर्विसेस को इस्तेमाल किया जा रहा है। भारी तादद में लोग जिओ 4G सिम के लिए रिलायंस के मोबाइल स्टोर की रूख कर रहे हैं
नई दिल्ली। देशभर में रिलायंस जिओ की सर्विसेस को इस्तेमाल किया जा रहा है। भारी तादद में लोग जिओ 4जी सिम के लिए रिलायंस स्टोर का रूख कर रहे हैं। जहां लोग जिओ सिम लेकर काफी खुश हैं वहीं, कई लोग इसकी इंटरनेट सर्विस स्लो होने के चलते काफी परेशान हैं। जी हां, कई बार ऐसी समस्या सामने आई है कि जिओ यूजर्स को 4जी स्पीड नहीं मिल पा रही है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इसकी स्पीड कम होकर 2G से भी स्लो हो जाती है। इसी के चलते हम आपको एक ऐसा समय बताने जा रहे हैं जब आप जिओ 4जी इंटरनेट का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
जिओ की इंटरनेट स्पीड कब होती है बेहतर?*सुबह 6 बजे से 9 बजे तक इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा आती है, क्योंकि यह वो समय है जब लोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने की तैयारी करते हैं। ऐसे में जिओ सिम से मूवी, गानें, फोटो, वीडियो डाउनलोड करने वाला यह सबसे बेहतर स्लॉट है। यूजर्स के मुताबिक, इसी समय उन्हें 168 केबीपीएस या उससे भी ज्यादा की स्पीड मिल रही है। इस स्पीड से 1जीबी वाली मूवी 20 से 30 मिनट में डाउनलोड हो जाती है।
तो देखा आपने, आप महज 20 मिनट में ही 1जीबी की मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं, पलक झपकते हीं यूजर्स व्हाट्सएप इमेज या वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसी समय जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बेहतर स्पीड मिल सकती है।
नोट: *दी गई जानकारी जिओ यूजर्स के द्वारा बताए गए समय पर आधारित है।