सावधान! एटीएम मशीन से पैसे निकालना हो सकता है बेहद खतरनाक
एटीएम तो हर कोई इस्तेमाल करता होगा, जाहिर है कि एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड की जरुरत कभी भी पड़ सकती है
एटीएम तो हर कोई इस्तेमाल करता होगा, जाहिर है कि एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। आपके एरिया में कहीं न कहीं किसी न किसी बैंक का एटीएम होगा और आप वहां से पैसे भी निकालते होंगे। ऐसे में अगर हम आपसे पूछे की आपके एरिया की एटीएम मशीन कितनी सेफ है तो आप क्या कहेंगे। क्या हुआ? दुविधा में पड़ गए न। आप क्या कोई भी व्यक्ति ये नहीं बता पाएगा कि एटीएम मशीन पूरी तरह सेफ है या नहीं।
आपने कई बार सुना होगा कि किसी का एटीएम चोरी हो गया या कोई एटीएम से पैसे निकालकर निकला तो उसके पैसे चोरी हो गए। ये तो बात रही एटीएम के बाहर की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एटीएम के अंदर भी आप पूरी तरह से सेफ नहीं हैं। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने एटीएम पासवर्ड और पैसे की सुरक्षा खुद कर पाएंगे।
कुछ एटीएम मशीन्स में दो कीपैड पाएं गए हैं एक वो जिसपर आप अपना एटीएम पिन डालते हैं और एक उसके ठीक नीचे (जो कि आपसे छुपा रहता है) जो आपके पिन को ट्रैक कर सेव कर लेता है। इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक एटीएम मशीन में दो कीपैड लगाए गए हैं। इस तरह की डिवाइस आपके एटीएम पिन को ट्रैक करने के लिए लगाई जाती है।
ऐसे में आपसे निवेदन है कि जब भी आप अपने एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो उस एटीएम मशीन का कीपैड जरुर चेक करें।
लेखक- शिल्पा श्रीवास्तवा
यह भी पढ़े,
अरे वाह! 6990 रुपये के ये शानदार स्पीकर सिस्टम मिल रहे हैं 2500 रुपये से भी कम में
गैलेक्सी नोट 7 के लांच होते ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 14000 रुपये की भारी कटौती
शाओमी रेडमी 4 की तस्वीरें हुईं लीक, सितंबर तक हो सकता है लांच