BlackBerry का Make in India प्लान, Optiemus भारत में बनाएगी व बेचेगी BB के स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी ने अपने एंड्रायड हैंडसेट बनाने के लिए भारत की आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ समझौता किया है
नई दिल्ली। कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश में अपने एंड्रायड हैंडसेट बनाने के लिए भारत की आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है। इससे पहले कंपनी ने इंडानेशिया की टीसीएल कम्युनिकेशन्स और पीटी ब्लैकबेरी मेराह पुतिह के साथ भी समझौता किया था।
आप्टिमस इंफ्राकॉम ब्लैकबेरी के हैंडसेट्स को डिजाइन, मैन्यूफैक्चर, बेचना, प्रमोट समेत कस्टमर सपोर्ट जैसे काम करेगी। ब्लैकबेरी सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करेगी। ब्लैकबेरी की भारत की कंपनी के साथ पार्टनरशिप मेक इन इंडिया को सपोर्ट करेगी। इससे पहले नवंबर में भी कंपनी ने आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ पार्टनरशिप के बारे में बताया था। यह आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ मिलकर DTEK50 और DTEK60 स्मार्टफोन बेचेगी।
ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा है कि इस समझौते के साथ दुनियाभर में ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने के लिए लाइसेंस धारकों की पूरी कवरेज हासिल कर ली गई है। इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षित सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनी के तौर पर अपनी लाइसेंसिंग रणनीति को आगे बढ़ाया है। समझौते की शर्तों के मुताबिक, ब्लैकबेरी अपने सुरक्षा साफ्टवेयर और सेवाओं के साथ ही संबंधित ब्रांड संपत्तियों को आप्टिमस इंफ्राकॉम को लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराएगी।
आप्टिमस इंफ्राकॉम के चेयरमैन अशोक गुप्ता ने कहा कि मोबाइल रीटेल, डिस्ट्रीब्यूशन और सपोर्ट में हमारा नेटवर्क काफी मजबूत है, जिसके चलते ब्लैकबैरी के साथ ये समझौता काफी लंबा चलेगा।