बीएसएनएल ने निकाला जियो का तोड़, 333 रुपये में दे रहा 270 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
बीएसएनएल ने 333 से 395 रुपये के बीच में तीन नए प्लान जारी किए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)| देश की टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी जंग रोज बढ़ती ही जा रही है। टेलिकॉम जगत में जियो के कदम रखते ही अन्य टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहक की पकड़ को और मजबूत करने के लिए रोज नए-नए प्लान लेकर आ रही हैं। ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देने के लिए शुक्रवार को तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान के तहत 90 दिनों तक फ्री वॉयस कॉल से लेकर 3 जीबी तक रोजाना फ्री डाटा तक देने की बात कही है।
जानिए नए तीन प्लान में क्या है खास?
तुरुप का इक्का प्लान: 333 रुपये
इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया जाएगा। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा, जिसके बाद डाटा स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इसकी भी वैधता 90 दिनों की है। गौर किया जाए तो कंपनी 1.23 रुपये में 1 जीबी डाटा दे रही है। वहीं, 90 दिनों में 270 जीबी डाटा मिलेगा।बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सी॰एम॰) श्री आर के मित्तल ने कहा कि अपने सम्मानित मोबाइल ग्राहकों के सभी वर्गों के लिए हम सस्ती व बेहतर मोबाइल सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी अपने प्लान में बदलाव ला रही है। बड़ी बात ये है कि बीएसएनएल 3G स्पीड में ये सेवाएं ग्राहक को दे रहा है, जबकि वोडाफोन, जियो और एयरटेल 4जी स्पीड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
LG G6 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3300 एमएएच बैटरी होगी खासियत
इन 8 सुपरफास्ट स्मार्टफोन्स में हुई 10000 रुपये तक की कटौती, जानें डिटेल्स