बीएसएनएल ने पेश किया नया प्लान, प्रतिदिन मिलेगा 1 जीबी इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग
बीएसएनएल ने एक नया प्रोमोशनल प्लान STV Combo 269 पेश किया है। यह प्लान केवल तमिलनाडु बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम बाजार में प्राइस वार चल रही है। हर कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर और सस्ते प्लान देने की कोशिश में है। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड यनि बीएसएनएल ने एक नया प्रोमोशनल प्लान STV Combo 269 पेश किया है। यह प्लान केवल तमिलनाडु बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया है। इसके तहत यूजर्स को 21 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।
क्या है STV Combo 269?इस प्लान की कीमत 269 रुपये है। इसके तहत यूजर्स बीएसएनएल से बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। मिनट खत्म होने पर यूजर्स को 20 पैसे की दर से प्रति मिनट चार्ज देना होगा। हालांकि, वॉयस कॉलिंग केवल उसी सर्किल के लिए है जिस सर्किल का सिम है। अगर डाटा की बात की जाए तो इसमें 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 128 Kbps हो जाएगी। डाटा की वैधता 21 दिनों की है। वहीं, इस प्लान की वैधता 17 मई से लेकर अगले 90 दिनों तक है।
इससे पहले कंपनी ने ANANYA प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत 85 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 30 मिनट वॉयस कॉलिंग (प्रत्येक नेटवर्क पर) दी जाएगी। कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 0.8 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। कॉलिंग मिनट्स की वैधता 30 दिनों की है। इसके साथ ही 50 एमबी 3जी डाटा समेत 200 एसएमएस (प्रत्येक नेटवर्क पर) दिए जाएंगे। इसकी वैधता 180 दिनों की है। 200 मैसेज खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति मैसेज का चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि यह प्लान केवल कर्नाटक के लिए ही उपलब्ध है। इसे 14 मई से लागू कर दिया जाएगा। अगर यूजर इस प्लान को एक्टिवेट कराना चाहते हैं तो उन्हें PLAN ANANYA लिखकर 121 पर भेजना होगा।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन बिक्री के मामले में सैमसंग ने शाओमी को छोड़ा पीछे, नोटबंदी से उभरा मोबाइल बाजार
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 बड़े डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप से हो सकता है लैस
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की धमाकेदार बिक्री, 1 महीने से कम में बिके 50 लाख स्मार्टफोन्स