Move to Jagran APP

लैंडलाइन को करें मोबाईल से कनेक्ट और दुनिया में कहीं भी करें बिना शुल्क के बात

नई सेवा के अंतर्गत अब आप अपने लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकेंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2016 11:38 AM (IST)
Hero Image

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लाया है| इस नई सेवा के अंतर्गत अब आप अपने लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए एक मोबाइल एप जारी किया है। विदेश यात्रा कर रहे बीएसएनएल के ग्राहक अब इस एप द फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) सर्विस का इस्तेमाल कर अपने लैंडलाइन से जुड़ सकेंगे और उसके जरिए काल कर सकेंगे। इसमें उन्हें आईएसडी शुल्क भी नहीं देने होंगे। यह सेवा दो अप्रैल से शुरू होगी और इसमें मासिक शुल्क लागू होगा।

पढ़ें, खुशखबरी! अब मात्र 149 रुपये में 15 mbps का इंटरनेट

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, एफएमटी के तहत हमने फिक्स्ड लाईन फोन को एक तरह से मोबाइल फोन में ही बदल दिया है। इस एप का इस्तेमाल करते हुए बीएसएनएल के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी लैंडलाइन के जरिए काल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए शुल्क दर पर काम जारी है। यह मासिक आधार पर तय शुल्क होगा। बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि कंपनी 2-3 महीने में लैंडलाइन फोन पर एसएमएस की सुविधा भी शुरू करेगी।