बीएसएनएल दे रहा फ्री डाटा और सस्ती कॉल, जानिए क्या है प्लान
बीएसएनएल कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर देकर यूजर्स को अपनी ओर खींचा है। यूजर्स के लिए कई अनलिमिटेड प्लान्स लांच किए हैं
नई दिल्ली। बीएसएनएल कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर देकर यूजर्स को अपनी ओर खींचा है। यूजर्स के लिए कई अनलिमिटेड प्लान्स लांच किए हैं। इसी बीच कंपनी ने एक और शानदार प्लान लांच कर दिया है। इस प्लान का नाम फ्रीडम प्लान है। इसके तहत यूजर को फ्री इंटरनेट डाटा और सस्ती वॉयस कॉल दी जाएंगी। इसके लिए यूजर्स को महज 136 रुपये का रिचार्ज कराना है जिसकी वैधता पूरे दो साल की है।
यूजर्स को मिलेंगे ये लाभ?1. ये प्लान सभी नए, पुराने और एमएनपी ग्राहकों के लिए 136 रुपये में उपलब्ध है।
2. रिचार्ज कराने के पहले महीने यानि दिन यूजर्स की सभी लोकल और एसटीडी कॉल 25पैसे/मिनट होगी और उसके बाद 1.3पैसे/सेकंड की दर से कॉल चार्ज लगेगा।
3. इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले 30 दिनों में 1 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा।
4. इस प्लान की वैधता फिलहाल 90 दिनों की है। इस प्लान को प्रमोशन के आधार पर सभी सर्किलों में लांच किया गया है।
5. इस पूरे प्लान की वैलिडिटी 730 दिन यानि 2 साल है। इस प्लान के साथ बीएसएनएल कई शानदार रिचार्ज ऑफर भी दे रही है।
पहले भी पेश किए हैं कई आकर्षक प्लान्स:
इससे पहले कंपनी ने बीबी 249 अनलिमिटेड प्लान पेश किया था। जिसके तहत यूजर्स को 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट और कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, अगर ब्रॉडबैंड की बात करें तो बीएसएनएल ने एक से एक आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। ये प्लान लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़े,
बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लाया डबल डाटा ऑफर, मिलेगा दोगुना डाटा