बीएसएनएल का 444 ऑफर, मिल रहा 360 जीबी डाटा
बीएसएनएल ने एक नया प्लान पेश किया है जिसके तहत यूजर्स को प्रतिदिन 4 जीबी डाटा दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने एक नया असीमित डाटा प्लान पेश किया है। इस प्लान का नाम बीएसएनएल चौक्का है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 444 रुपये में 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। आपको बता दें कि यह प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए एक स्पेशल प्रमोशनल प्लान है। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सी॰एम॰) श्री आर के मित्तल ने आश्वस्त किया कि अपने मोबाइल ग्राहकों के सभी वर्गों के लिए हम सस्ती व बेहतर मोबाइल सेवा को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश में टेलिकाम इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए हम अपने ग्राहकों को बेहतर मूल्य के ऑफर दिया करते हैं।
इससे पहले कंपनी ने अपने न्यूनतम ब्रॉडबैंड स्पीड को दोगुना किया था। इससे पहले आई खबर के मुताबिक कंपनी ने 2 Mbps की स्पीड को 4 Mbps कर दिया गया था। इससे पहले कंपनी ने 2015 में 512 Kbps स्पीड को बढ़ाकर 2 Mbps की थी। BSNL ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि फेयर यूज पॉलिसी यानि FUP तक यूजर को शुरुआती डाउनलोड स्पीड 4 Mbps दी जाएगी। यह बदलाव नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए किए जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव 1 मई 2017 से लागू कर दिया गया है। आपको बता दें, 4 Mbps स्पीड केवल उन्हीं ब्रॉडबैंड यूजर्स को दी जाएगी, जो 675 रुपये या उससे ऊपर का प्लान इस्तेमाल करते हैं। शुरुआती डाउनलोड स्पीड में बढ़ोतरी करने के बाद, कंपनी FUP हाई-स्पीड डाटा की लिमिट में 250 फीसद तक की वृद्धि करने जा रही है। आपको बतE दें कि संशोधित हाई-स्पीड 20 जीबी डाटा वाले प्लान में 70 जीबी डाटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए सॉफ्टवेयर बना रही है एप्पल