बीएसएनएल का जियो को करारा जवाब, दे रहा 9 रुपये से भी कम में 10 जीबी डाटा प्रतिदिन
बीएसएनएल ने BB Unlimited 249 प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को हर महीने 300 जीबी डाटा दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने BB Unlimited 249 प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को हर महीने 300 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को रात में फ्री कॉल्स भी दी जाएंगी। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्लान अगले 6 महीनों तक वैध होगा। इसके बाद इसकी कीमत 499 रुपये हो जाएगी।
क्या मिलेगा इस प्लान में?
इस प्लान के तहत यूजर्स को हर रोज 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 2 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाएगी। 10 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। यह प्लान उन सभी सर्किल्स के लिए उपलब्ध होगा, जहां-जहां बीएसएनएल की सर्विस हैं। आपको बता दें कि अगर एक दिन में 10 जीबी डाटा इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो बचा हुआ डाटा अगले दिन क्रेडिट कर दिया जाएगा। अगर गौर किया जाए तो 9 रुपये से भी कम में 10 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके साथ ही रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल्स भी दी जाएंगी। इसमें यूजर्स को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। 1 महीने के सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ इस प्लान को एक्टिवेट कराया जा सकता है।
यह प्लान कंपनी ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने ऐसा कोई प्लान लॉन्च किया हो। इससे पहले कंपनी ने उन यूजर्स के लिए प्लान लॉन्च किया था, जिन्होंने कंपनी के इंटरनेट डाटा सर्विस को इस्तेमाल नहीं किया है। इसके तहत यूजर्स को 1 जीबी फ्री डाटा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें,
अमेजन इन 5 स्मार्टफोन्स पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, एक्सचेंज के बाद मात्र 2449 रुपये में मिलेगा फोन
आइडिया दे रहा जियो को कड़ी टक्कर, महज 1 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा