जियो को टक्कर देने BSNL लाया अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 90 जीबी डाटा प्लान
बीएसएनएल ने नया वॉयस और डाटा प्लान पेश किया है। यह प्लान केवल BSNL के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में चल रही प्राइस वॉर के तहत सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 90 दिनों के लिए वॉयस और डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान केवल BSNL के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही हाल ही में रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) ने भी एक नया प्लान पेश किया है। यह प्लान ओणम के मौके पर पेश किया गया था। इस प्लान का नाम शगुन ऑफर रखा गया है। इसकी कीमत 101 रुपये है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
क्या है BSNL का ऑफर?इसके तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। यानि यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 90 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। यह प्लान केरल के अलावा देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस प्लान की कीमत 429 रुपये है। BSNL बोर्ड के निदेशक आर.के. मित्तल ने कहा, “कंपनी का नया वॉयस और डाटा प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने आपको 143 रुपये की प्रभावी कीमत देनी होगी। यह प्लान बाजार में मौजूद अभी तक का सबसे किफायती प्लान है।”
क्या है Rcom का नया प्लान?
यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इसके तहत यूजर्स को 50 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वॉयस कॉलिंग के लिए यूजर्स को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। यह प्लान हर सर्किल के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और मुंबई में 111 रुपये रखी गई है। इसे गुजरात के यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें:
रिलायंस जियो को पूरा हुआ एक साल, जानिए 14 बड़ी बातें
जानिए, भारत में कितने लोग करते हैं कार्ड से पेमेंट, डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए क्या करना होगा
4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी Mi Mix 2, देखें तस्वीर