बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लाया डबल डाटा ऑफर, मिलेगा दोगुना डाटा
फेस्टिव सीजन पर प्रीपेड ग्राहकों को हर टेलिकॉम कंपनी नए नए ऑफर्स दे रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डबल डाटा प्लान लांच किया है
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन पर प्रीपेड ग्राहकों को हर टेलिकॉम कंपनी नए नए ऑफर्स दे रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डबल डाटा प्लान लांच किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने देशभर में चार नए डाटा STV प्लान पेश किए हैं। इनकी वैधता 365 दिन है। यूजर्स 10 से 31 अक्टूबर 2016 तक डबल डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है प्लान?कंपनी ने 4 प्लान लांच किए हैं। पहला प्लान 1,498 रुपये का है जिसमें पहले 9जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब यूजर्स इस प्लान के तहत पूरे 18 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरा प्लान 2799 रुपये का है जिसमें 18जीबी की बजाय 36जीबी डाटा दिया जाएगा। तीसरा प्लान 3,998 रुपये का है जिसमें 30जीबी डाटा के बदले 60जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, चौथा प्लान 4,498 रुपये का है जिसमें 40जीबी की बजाय 80जीबी डाटा दिया जाएगा।
बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और सस्ती सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। जाहिर है कि रिलायंस जिओ की लांचिंग के बाद से ही सभी टेलिकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक डाटा प्लान लांच कर रही हैं। मार्केट में प्राइस वार छिड़ गया है। ऐसे में सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को ही हो रहा है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल लाया अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान