बीएसएनएल लाया महज 1,099 रुपये की कीमत में 3जी अनलिमिटेड डाटा
बीएसएनएल ने अपने पसंदीदा डाटा एसटीवी के पुराने दामों में ही डाटा यूसेज को दोगुना कर दिया है
बीएसएनएल ने अपने पसंदीदा डाटा एसटीवी के पुराने दामों में ही डाटा यूसेज को दोगुना कर दिया है। अवगत हो की पहले 549 रुपये में 5 जीबी डाटा मिलता था जिसे अब इसी कीमत में 10 जीबी डाटा कर दिया गया है। इसकी अवधि 30 दिन की ही है। यानि उपभोक्ताओं को 100% ज्यादा डाटा का लाभ मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त बीएसएनएल ने सभी प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं को अन-लिमिटेड 3 जी डाटा एसटीवी मात्र 1,099 रुपये में देने का एलान किया है। इस पैक की डाटा स्पीड में किसी प्रकार की कमी को न करते हुए इसे पेश किया गया है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपने प्रकार की पहली पेशकश है। इसके अलावा नया डाटा एसटीवी मात्र 156 रुपये में भी लांच किया गया है जिसमें 2 जीबी डाटा 10 दिनों के लिए दिया जा रहा है। ये सभी ऑफर पूरे भारत में एक साथ जन्माष्टमी के पर्व पर यानि 25 अगस्त से लागू होंगे।
बीएसएनएल आज भारतीय बाजारों में उक्त नए डाटा एसटीवी को प्रस्तुत करने के साथ, बिना किसी स्पीड संबंधी सीमा के अनलिमिटेड डाटा सेवाओं को उपलब्ध करने की इस पहल को करने वाली प्रमुख कंपनी हो गयी हैं।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सी॰एम॰) श्री आर के मित्तल ने बताया कि कम दरों में समाज के सभी वर्गों को हाई स्पीड इंटरनेट देने वाली यह अनोखी पेशकश है। पिछले वर्ष बीएसएनएल ने वाइस दरों में 80% की भारी कमी की थी। डाटा टैरिफ में अधिकतम कमी और अनलिमिटेड डाटा एसटीवी को प्रस्तुत करते हुए बीएसएनएल डाटा उपभोक्ताओं में मुख्यतः युवा वर्ग को बेहतर सेवा देने की आशा रखता है। इन सभी सस्ते प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर की समस्त जानकारी हमारी वेबसाईट www.bsnl.co.in पर भी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े,
मात्र 199 रुपये में मिल रहा है लाइफ स्मार्टफोन और रिलायंस जियो सिम?