Move to Jagran APP

बीएसएनएल लाया ' फ्री टू होम ' का तोहफा, जानें क्या मिलेगा इस सेवा के अंतर्गत

क्या होता है जब अनजाने आप किसी दिन अपना मोबाइल फोन घर या ऑफिस में भूल जाएं? फोन खोने से ज्यादा डर इस बात का होता है कि कहीं कोई जरूरी कॉल मिस न हो जाए, लेकिन अब आपकी परेशानी दूर करने के लिए बीएसएनएल एक आकर्षक सेवा लाई है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

क्या होता है जब अनजाने आप किसी दिन अपना मोबाइल फोन घर या ऑफिस में भूल जाएं? टेंशन के कारण जान ही निकल जाती है न! फोन खोने से ज्यादा डर इस बात का होता है कि कहीं कोई जरूरी कॉल मिस न हो जाए, लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। अब आप अपने स्मार्टफोन की कॉल्स को लैंडलाइन फोन पर बिना किसी शुल्क के ट्रांसफर कर सकेंगे।

पढ़े: खुशखबरी! महज 92 रुपये यह कंपनी दे रही है 3जी डाटा, फ्री म्यूजिक डाउनलोड, टॉकटाइम और बहुत कुछ

दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक आकर्षक स्कीम लेकर आई है जिसका नाम है "फ्री टू होम" सेवा। इसके तहत स्मार्टफोन यूजर्स अपने कॉल्स को बीएसएनएल के लैंडलाइन पर बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए ट्रांसफर कर सकेंगे।

कंपनी ने कहा है कि बीएसएनएल की फ्री टू होम के अंतर्गत ग्राहक अपने मोबाइल कॉल को बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन पर सुन सकते है। ग्राहक इस सेवा के तहत अपने घर या ऑफिस में अपने लैंडलाइन पर अपनी मोबाइल कॉल उठा सकते है और इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना नहीं होगा।