BSNL शुरु करेगी अपनी 4जी सर्विस, देशभर में लगाए जाएंगे मोबाइल टॉवर
बीएसएनएल ने देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाने का एलान किया है। इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी और 4 जी से बदल दिया जाएगा
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल जल्द ही 4जी सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी ने देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाने का एलान किया है। इसके जरिए सभी 2जी साइटों को 3जी और 4 जी से बदल दिया जाएगा। कंपनी साल 2017-18 के आखिरी तक कुछ चुनिंदा स्थानों पर बीएसएनएल 4जी सेवाएं शुरु कर सकती है। कंपनी अपने 3जी स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करने की योजना बना रही है।
BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “आठवें चरण के विस्तार के तहत हम सभी 2जी बेस स्टेशनों तथा पुराने उपकरणों को आधुनिक बेस स्टेशनों से बदल रहे हैं, जो 3जी और 4जी सेवाएं देंगे चुनिंदा स्थानों पर हम 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं”। यूरोपीय कंपनी नोकिया और एरिक्सन तथा चीन की टेलिकॉम उपकरण कंपनी जेडटीई इस परियोजना के लिए दौड़ में हैं।
वहीं, इससे पहले बीएसएनएल ने दिल खोल के बोल नाम से एक अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान शुरू किया था। यह प्लान कंपनी अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लेकर आयी है। यह प्लान देश के 22 सर्कल में लॉन्च किया गया है। इस प्लान की कीमत के बारे में बात करें तो, यह प्लान 599 रुपये का है, जिसके तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, यह पैक रोमिंग में भी काम करेगा। यानी अगर आप रोमिंग में हैं और आपके फोन में 599 का ये पैक एक्टिवेट है तो आप देश भर में कहीं भी जाकर और कभी भी कॉल करें, आपके अकाउंट से कोई पैसा नहीं कटेगा।
यह भी पढ़े,
Airtel ने पेश किया Surprise ऑफर, यूजर्स को दिया जाएगा 30 जीबी 4 जी डाटा बिल्कुल फ्री