रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देगी बीएसएनएल, लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉलिंग
कंपनी यूजर्स को रिलायंस जिओ से भी सस्ता प्लान देने की योजना बना रही है। इस प्लान की कीमत 2 रुपये से 4 रुपये के बीच हो सकती है
नई दिल्ली। बीएसएनल ने रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए एक शानदार प्लान लांच किया है। जिओ ऑफर के मुकाबले में ये पहली कंपनी है जिसने अपने टैरिफ में कटौती की है। जहां रिलायंस जिओ ने केवल 4जी यूजर्स के लिए ही अपनी सर्विसेस लांच की हैं वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल का प्ला्न 2जी और 3जी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
क्या है प्लान?बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तपव ने बताया कि कंपनी यूजर्स को रिलायंस जिओ से भी सस्ता प्लान देने की योजना बना रही है। इस प्लान की कीमत 2 रुपये से 4 रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही अनुपम श्रीवास्तव ने ये भी बताया कि कंपनी यूजर्स को लाइफटाइम फ्री वॉयस प्लाान भी देगी। जो नए साल में लांच किया जा सकता है।
किन ग्राहकों को मिलेगा ये ऑफर?
ये ऑफर सिर्फ वही मोबाइल यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शवन भी है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी उन सभी लोगों के लिए वायर लाइन ऑपरेशंस को बढ़ा सकती है जो अधिकतर वक्त घर पर बीताते हैं।
बताया जा रहा है कि कंपनी यूजर्स के लिए जीरो-वॉयर-टैरिफ प्लान लेकर आएगी जो जिओ के 149 रुपये वाले प्लान से बेहद सस्ता होगा। आपको बता दें कि कंपनी की केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और उत्तिर प्रदेश में काफी अच्छी पकड़ है। हालांकि, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बीएसएनएल अपनी सर्विस नहीं देता है।
यह भी पढ़े,
जियो और एयरटेल की लड़ाई बदली युद्ध में, आरोप-प्रत्यारोप की बौछार
फ्लिपकार्ट और स्नैपडील होंगे आमने-सामने, 2 अक्टूबर से शुरु होगी फेस्टिव सेल
वोडाफोन ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए लांच किया ‘वोडाफोन फ्लैक्स प्लान’