Move to Jagran APP

बम्पर सेल! मात्र 8 मिनट के अंदर 90,000 रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन बिके

अभी पिछले ही हफ्ते लांच हुए शाओमी के नए फोन रेडमी 3S प्राइम ने मार्केट में धूम मचा दी है| ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और mi.com पर इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 12:09 PM (IST)
Hero Image

अभी पिछले ही हफ्ते लांच हुए शाओमी के नए फोन रेडमी 3S प्राइम ने मार्केट में धूम मचा दी है| ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और mi.com पर इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है| और पहली सेल में ही इस फोन ने कमाल कर दिखाया है| शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु जैन का दावा है कि शुरुआत में वेबसाइट पर आठ मिनट के अंदर ही 90,000 रेडमी 3S प्राइम की बिक्री हो चुकी है|

मनु जैन ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि रेडमी 3S प्राइम के 90,000 से ज्यादा स्टॉक में होने के कारण बिक्री फायदेमंद होगी| उन्हें रेडमी 3S प्राइम पर लोगों का रिस्पांस देखकर बहुत खुशी मिली|”

रेडमी 3S प्राइम की अगली ओपन सेल 17 अगस्त के दिन होगी जिसमें रेडमी 3S भी शामिल है| शाओमी के स्मार्टफोन्स रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम भारत में ही बने हैं| इनकी कीमत 6,999 रुपये और 8,999 रुपये है|

शाओमी के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो रेडमी 3एस में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है| फोन में 1.1GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है| स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है| रेडमी 3एस डुअल-सिम हैंडसेट है| स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है|

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, GPRS/edge, ब्लूटूथ, , ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं| फोन को पावर देने का काम करेगी 4100mAh की बैटरी|

यह भी पढ़े,

एयरटेल ने स्वीकारी रिलयांस जियो की चुनौती, यूजर्स को मिलेगा 15 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 आज भारत में होगा लांच, आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा से है लैस

एक हफ्ते में 100 करोड़ के बिके लेनोवो वाईब के5 नोट