Move to Jagran APP

रिलायंस JioFi डिवाइस पर मिल रहा है एक्सचेंज के साथ 100 फीसद का कैशबैक या 1000 रुपये का फ्री डाटा

इस ऑफर में नए JioFi यूजर्स को 100 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर तभी वैध होगा, जब यूजर अपना पुराना वाई-फाई डोंगल नए JioFi डोंगल से एक्सचेंज करेंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 11:02 AM (IST)
Hero Image
रिलायंस JioFi डिवाइस पर मिल रहा है एक्सचेंज के साथ 100 फीसद का कैशबैक या 1000 रुपये का फ्री डाटा

नई दिल्ली। समर सरप्राइज ऑफर बंद होने के बाद टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक के बाद एक नए ऑफर पेश किए हैं। धन धना धन ऑफर के बाद कंपनी JioFi डिवाइस के साथ दो ऑफर लेकर आई है। PhoneRadar की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया JioFi खरीदने पर यूजर्स को या तो 100 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा या फिर 1000 रुपये के 4जी डाटा ऑफर्स दिए जाएंगे। इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है। अगर यूजर को नई डिवाइस के साथ 1,000 रुपये के ऑफर्स का लाभ मिलता है तो उन्हें इस डिवाइस की कीमत यूजर्स को महज 999 रुपये पड़ेगी।

यह केवल एक ऑफर नहीं है, इसके अलावा भी JioFi 100-percent cashback ऑफर पेश किया गया है। इसके तहत अगर यूजर्स अपने पुराने वाई-फाई डोंगल को एक्सचेंज कर नया JioFi डिवाइस लेते हैं, तो उन्हें 2,010 रुपये का फ्री 4जी डाटा दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यूजर्स को डिवाइस के लिए 1,999 रुपये तो देने ही होंगे, जिसके बाद उन्हें इस कीमत से ज्यादा का डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर तभी वैध होगा जब पुराना डोंगल चालू हालत में होगा। हालांकि, PhoneRadar कि रिपोर्ट में 4जी डाटा की वैधता और लिमिट की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या है रिलायंस जियो JioFi?

यह एक निजी हॉटस्पॉट है। यह बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। यह डिवाइस 4जी नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में तब्दील करने का काम करता है। इसके साथ यूजर्स अपने फोन, लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ एक बार में 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

भारत में लॉन्च होने से पहले Oppo F3 की तस्वीरें हुईं लीक, ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है खासियत

John McAfee ने दुनिया को दिखाया प्राइवेसी फोन, किया हैकप्रूफ होने का दावा

भारत में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या जून तक 42 करोड़ पहुंचने का अनुमान: IAMAI रिपोर्ट